Site icon hindi.revoi.in

सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला रामपुर से भेजे गए सीतापुर व हरदोई जेल

Social Share

रामपुर/हरदोई/सीतापुर, 22 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार को तड़के रामपुर जिला कारागार से क्रमश: सीतापुर और हरदोई की जेलों में स्थानांतरित कर दिया गया। कारागार महानिदेशक (डीजी) एस.एन. साबत ने इस आशय की पुष्टि करते हुए काह, ‘हां, आजम खान और अब्दुल्ला आजम को दूसरी जेलों में भेजा गया है।’

आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा रामपुर जेल में ही रहेंगी

अधिकारियों ने बताया कि आजम खान को रामपुर से सीतापुर और अब्दुल्ला को हरदोई जिला कारागार में स्थानांतरित किया गया है। अब्दुल्ला आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में 18 अक्टूबर 2023 को आजम खान, उनकी पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फातिमा और छोटे बेटे अब्दुल आजम खान को अदालत ने सात-सात वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी एवं 50-50 हजार का जुर्माना लगाया था। इसके बाद उन्हें रामपुर जिला कारागार भेज दिया गया था। आजम और अब्‍दुल्‍ला की जेलें बदली गयी हैं हालांकि तजीन फातिमा रामपुर जिला जेल में ही रहेंगी।

पत्रकारों से जताई आशंका – हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है

इससे पहले रामपुर जेल से निकलते समय आजम खान ने पत्रकारों से आशंका जताते हुए कहा, ‘हमारा एनकाउंटर भी किया जा सकता है, कुछ भी हो सकता है।’ तड़के करीब चार बजकर 40 मिनट पर रामपुर जिला कारागार से अचानक दूसरे जिलों की जेल में स्थानांतरित करने के लिए पिता-पुत्र को रामपुर जेल से बाहर निकाला गया।

आजम खान को जब पुलिस के कैदी वाहन में बैठाया जाने लगा तो उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने पुलिस से कहा, ‘इस पुलिस की गाड़ी में बब्बा नहीं बैठ पाएंगे, बाबा की कमर इस काबिल नहीं है।’ फिर आजम खान ने बेटे से मुखातिब होते हुए कहा, ‘तुम इस गाड़ी में जाओगे, क्या चले जाओगे, बैठ जाओ आराम से, बहुत ही मजबूती से…।’

जब आजम खान को पुलिस की जीप में पिछली सीट के बीच में बैठने को कहा गया तो वह पुलिस से कहते हुए सुने गए, ‘हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे।” पुलिस ने आजम खान से दोबारा कहा, ‘बीच में बैठ जाइए तो इस पर करीब 75 वर्षीय सपा नेता ने कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं बैठ पाएंगे, बीमार आदमी हैं, हमारी कमर ही इस काबिल नहीं कि बीच में बैठ पाएं, नहीं हम बिल्कुल बीच में नहीं बैठ सकते। आप हमारी उम्र का तो ख्याल रखें। आप हमारे हाथ पैर तोड़ कर ले जाओ, लेकिन हम बीच में नहीं बैठ पाएंगे।’ इसके बाद पुलिस उन्हें किनारे की सीट पर बैठाकर सीतापुर ले गई।

सीतापुर जेल में पहले भी दो साल से अधिक समय तक रह चुके हैं आजम खान

इस बीच हरदोई से मिली खबर के अनुसार अब्‍दुल्‍ला आजम हरदोई जिला कारागार में पहुंच गए। हरदोई जिला कारागार के जेलर संजय सिंह ने बताया कि अब्दुल्ला को रामपुर से आज सुबह हरदोई जेल लाया गया है। वहीं पूर्वाह्न करीब नौ बजे आजम खान सीतापुर जेल में पहुंच गए। इससे पहले एक अन्य आपराधिक मामले में आजम खान ने दो साल से अधिक समय तक सीतापुर जेल में बिताया था और उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद मई, 2022 में रिहा हुए थे।

Exit mobile version