Site icon hindi.revoi.in

योगी आदित्यनाथ के DNA वाले बयान पर भड़के सपा नेता अबू आजमी, कहा- ‘ये वही लोग हैं जो हर जगह…’

Social Share

लखनऊ, 7 दिसंबर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डीएनए वाले बयान पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी ने पलटवार करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जो हर जगह हिंसा कर रहे हैं। हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं। इनका डीएनए और बांग्लादेश का डीएनए एक जैसा हो सकता है।

महाराष्ट्र सपा अध्यक्ष अबू आजमी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “ऐसे बयान देने वाले लोग हिंसा करने वाले लोग हैं। ये वे ही हैं जो संभल, ज्ञानवापी और मथुरा में हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं। वे 1991 के कानून (पूजा स्थल अधिनियम) के बावजूद अन्याय कर रहे हैं, जिसमें कहा गया है कि धार्मिक स्थल वैसे ही रहेंगे जैसे वे 1947 में थे। बांग्लादेश में भी ऐसा हो रहा है, उनका डीएनए और बांग्लादेश का डीएनए एक ही है।”

अबू आजमी ने कहा, “बाबासाहेब अंबेडकर ने संविधान बनाया और सभी को समानता दी। मैं उन्हें सलाम करता हूं। संविधान की वजह से ही इस देश में मुसलमानों को सम्मान मिला है। कुछ लोग इसे (संविधान) खत्म करना चाहते हैं। मैं नागरिकों और हाशिए पर पड़े लोगों से अपील करता हूं कि संविधान की रक्षा की जानी चाहिए।”

दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अयोध्या के राम कथा पार्क में रामायण मेले के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “संभल के दंगाइयों और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों का डीएनए बाबर जैसा ही है। याद कीजिए बाबर के आदमियों ने 500 साल पहले अयोध्या कुंभ में क्या किया था।”

Exit mobile version