Site icon hindi.revoi.in

सपा की पहचान मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति से है… केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला

Social Share

लखनऊ, 4 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के बरेली में बीते 26 सितम्बर को जुम्मे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर प्रदेश में सियासत भी शुरू हो चुकी है। समाज पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बरेली मामले में जांच के लिए 14 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल को नामित किया है जिसे आज वहां का दौरान करना था। जिस पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने इसे अखिलेश यादव की नौटंकी करार दिया और कहा कि सपा की पहचान ही मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति से है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में सपा का सफाय तय है। बरेली में इन्टरनेट सेवा बंद होने के साथ ही नेताओं की गतिविधियों को पुलिस ने रोक दिया है। साथ ही किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह रोक है।

यूपी सरकार में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शनिवार सुबह पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि “सपा बहादुर अखिलेश यादव का बरेली में प्रतिनिधिमंडल भेजना नौटंकी और बचकाना कदम है। सपा की पहचान मुस्लिम तुष्टिकरण की गंदी राजनीति से है। विधानसभा चुनाव 2027 में सपा की दुर्दशा और सफाया होना तय है। यूपी दंगा मुक्त, सुशासन व क़ानून व्यवस्था हमारी पहचान और उपलब्धि है. सपाइयों को यही रास नहीं आ रहा।”

बता दें कि अखिलेश यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के नेतृत्व में पार्टी के 14 नेताओं के प्रतिनिधिमंडल को बरेली दंगे की जांच के लिए नामित किया था। इससे पहले ये सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल वहां जाता, पुलिस ने लखनऊ में माता प्रसाद पांडेय और संभल में सांसद जिया उर रहमान बर्क को हाउस अरेस्ट कर लिया है।

Exit mobile version