Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : सपा ने चुनाव आयोग से की सीएम योगी की शिकायत, कहा – अमर्यादित व धमकाने वाली भाषा बोल रहे

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 3 फरवरी। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अमर्यादित, धमकाने वाली और अलोकतांत्रिक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनकी शिकायत की है। पार्टी ने इस पत्र के जरिए सीएम योगी को चुनाव आचार संहिता के अनुसार भाषा का इस्तेमाल करने का निर्देश देने की चुनाव आयोग से मांग की है।

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री के कुछ भाषणों का भी जिक्र

समाजवादी पार्टी ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री के कुछ भाषणों का जिक्र भी किया है। इसमें आगरा में दिए गए भाषण का जिक्र है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ’10 मार्च के बाद बुल्डोजर चलेगा।’ इसके साथ ही सपा नेतृत्व को ‘गुंडा, मवाली और माफिया’ बताने पर भी आपत्ति जताई गई है।

मुख्यमंत्री द्वारा गत एक फरवरी को मेरठ के सिवलाखारा और किठोर में ‘लाल टोपी मतलब दंगाई, हिस्ट्रीशीटर’ बताने का भी पत्र में उल्लेख है। वहीं, मुजफ्फरनगर में गर्मी शांत करने वाले विवादित बयान का भी उल्लेख है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी ने कहा था – ‘जो गर्मी दिखाई दे रही है, ये सब 10 मार्च के बाद शांत हो जाएगी। गर्मी कैसे शांत होगी, मैं जानता हूं।’

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी ने जनवरी में जिन्नावादी, तमंचावादी, परिवारवादी शब्द का इस्तेमाल 20 बार से ज्यादा किया। उन्होंने अपनी रैलियों में बुल्डोजर शब्द का प्रयोग 30 बार से अधिक किया।

Exit mobile version