Site icon Revoi.in

बजट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश का तंज – लगता है दिल्ली अब लखनऊ की ओर नहीं देख रही  

Social Share

नई दिल्ली, 24 जुलाई। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्रीय बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा है कि डबल इंजन वाली सरकार को क्या मिला।

दरअसल, विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के घटक दल के नेताओं ने केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ ‘भेदभाव और अन्याय’ का आरोप लगाते हुए बुधवार को संसद भवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसद शामिल हुए।

‘लखनऊ वालों ने दिल्ली को नाराज कर दिया, उसका परिणाम बजट में दिखा

सपा प्रमुख अखिलेश ने इसी दौरान कहा, ‘समर्थन मूल्य किसान को न देकर गठबंधन के साथियों को दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश को बड़े सपने दिखाए थे, क्या मिला उत्तर प्रदेश को? डबल इंजन की सरकार है तो डबल लाभ मिलना चाहिए था। दिल्ली का लाभ लखनऊ का लाभ, लेकिन लगता है कि दिल्ली अब लखनऊ की ओर नहीं देख रही है या लखनऊ वालों ने दिल्ली वालों को नाराज कर दिया, उसका परिणाम बजट में दिखाई दे रहा है।’

विकास बिहार जा रहा है तो उत्तर प्रदेश को क्यों छोड़ रहे?

बजट में एनडीए के सहयोगी दल जेडीयू को साधने की कोशिश में बिहार को मिले बड़े पैकेट पर अखिलेश का कहना था – ‘विकास बिहार जा रहा है तो उत्तर प्रदेश को क्यों छोड़ रहे हैं? बाढ़ यदि बिहार की रोकनी है तो नेपाल और उत्तर प्रदेश की बाढ़ रोके बिना आप बिहार की बाढ़ कैसे रोकेंगे? आप पहले उत्तर प्रदेश और नेपाल की बाढ़ रोकें तो बिहार की बाढ़ अपने आप रुक जाएगी।’

संजय राउत बोले – बजट सरकार बचाने के लिए नहीं होता…

विपक्ष के प्रदर्शन में शामिल शिवसेना (UBT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ‘बजट देश का होता है, यह देश का बजट नहीं है। बजट सरकार बचाने के लिए नहीं होता है…”

वे सच बोलें और देश के युवाओं को गुमराह न करें – जया बच्चन

प्रदर्शन के दौरन सोनिया गांधी से विचार विमर्श करती नजर आईं समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने कहा, ‘हम बस इतना चाहते हैं कि वे (केंद्र) सच बोलें और देश के युवाओं को गुमराह न करें…वे नौकरियां कैसे पैदा करेंगे? उन्होंने राज्यों को भी गुमराह किया है। यहां तक ​​कि बिहार को भी गुमराह किया गया है, राज्य को कुछ नहीं दिया गया है।’

सुरजेवाला बोले – ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट, सत्ता बचाओ बजट है

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘ये मोदी जी का कुर्सी बचाओ बजट है, सत्ता बचाओ बजट है, बदला लो बजट है। इस बजट से देश के 90% राज्य और 90% से अधिक लोग अलग-थलग कर दिए गए हैं। बजट भाजपा की सत्ता बचाने के लिए नहीं हो सकता, देश की जनता की भलाई के लिए होना चाहिए। मोदी सरकार का बजट केवल और केवल भाजपा की सत्ता बचाओ बजट बनकर रह गया है।’

एक अन्य कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, ‘उन्होंने अपने गठबंधन को बचाने के लिए बजट में सभी राज्यों को छोड़ दिया है और केवल दो राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया है। अर्थव्यवस्था को दीर्घकालिक लाभ देने वाली योजनाएं और सुधार बजट से गायब थे।’

हमें बजट में प्रधानमंत्री महाराष्ट्र विरोधी योजनादिखाई दी – प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘हमारा विरोध प्रदर्शन बजट में भेदभाव के खिलाफ है। सभी विपक्षी शासित राज्यों को नजरअंदाज किया गया है… हमें कल बजट में ‘प्रधानमंत्री महाराष्ट्र विरोधी योजना’ दिखाई दी। महाराष्ट्र सबसे ज्यादा टैक्स देने वाला राज्य है, फिर भी हमें बदले में अपना हिस्सा नहीं मिलता।”