Site icon Revoi.in

भारत जोड़ो यात्रा से भावनात्मक रूप से जुड़ा हूं : अखिलेश यादव

Social Share

लखनऊ, 5 जनवरी। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भले ही शामिल न हुए हों, लेकिन वह उससे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। अखिलेश यादव ने यहां आरकॉम वास्तुकला प्रदर्शनी के दौरान यह बात कही।

अखिलेश यादव ने कहा, “मैं राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल नहीं हुआ हूं, लेकिन उनकी इस यात्रा से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं। इस यात्रा के लिए उनको बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।” सपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के वादे के मुताबिक अधिकांश बेघर लोगों को पक्के मकान नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि जब गरीबों को ‘अच्छे दिन और 15 लाख रुपये’ नहीं मिले, तो घर भी नहीं मिलेगा।

सपा प्रमुख ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने शहरों में पलायन की समस्या को समाप्त करने के लिये सुझाव देते हुए कहा है कि सरकार को गांवों में भी समान सुविधाएं और रोजगार उपलब्ध कराने चाहिये। उन्होंने कहा, “देश को स्मार्ट सिटी की जरूरत है। शहरों की बढ़ती जनसंख्या की परेशानी से निपटने के लिये हमें गांवों में भी वही सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी ताकि ग्रामीण लोगों को रोजगार के अवसर मिलें और उन्हें शहरों की तरफ पलायन न करना पड़े।”