Site icon hindi.revoi.in

सपा प्रमुख अखिलेश यादव का फैसला – पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी सहित सभी प्रकोष्ठ भंग

Social Share

लखनऊ, 3 जुलाई। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते उपचुनाव में अपने उम्मीदवारों की पराजय के बाद पार्टी के  संगठनात्मक ढांचे में आमूलचूल बदलाव का फैसला किया है और पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा, अन्य प्रकोष्ठों और राष्ट्रीय एवं राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है।

ट्वीट में कहा गया है, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों तथा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।’

सिर्फ सपा यूपी इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ही बचे

समाजवादी पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सपा अध्यक्ष ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर सभी संगठनों की तमाम इकाइयों के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है।

हालांकि पार्टी ने इस बदलाव का कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में शिकस्त के बाद हाल में सपा को अपना मजबूत गढ़ माने जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में भी पराजय मिलने के मद्देनजर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने के लिए यह कवायद की गई है।

Exit mobile version