Site icon hindi.revoi.in

सपा प्रमुख अखिलेश का सीएम योगी पर तंज – बीजेपी में विकेट गिर रहे, बाबा से कैच छूट गया

Social Share

लखनऊ, 14 जनवरी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा है कि भाजपा में विकेट लगातार गिर रहे हैं और बाबा (सीएम योगी) से कैच छूट गया है। सपा मुखिया ने गुरुवार को यहां पूर्व मंत्रीद्वय स्वामी प्रसाद मौर्य व धर्म सिंह सैनी के साथ छह विधायकों सहित कई अन्य नेताओं के पार्टी में शामिल होने के अवसर पर यह कटाक्ष किया।

अखिलेश ने कहा कि योगी का 11 मार्च का गोरखपुर टिकट है, लेकिन आप (बीजेपी से आए विधायकों) के आने से वह आज ही लखनऊ से गोरखपुर चले गए हैं। बीजेपी में लगातार विकेट गिर रहे हैं। बाबा क्रिकेट खेलना नहीं जानते, अगर जानते भी होते तो भी अब उनसे कैच छूट गया।’

हो सकता है, अब 400 सीटें भी आ जाएं

अखिलेश यादव ने कहा कि अब सपा को कोई नहीं रोक सकता क्योंकि अब साइकल का हैंडल भी ठीक, दोनों पहिए भी ठीक हैं और पैंडल चलाने वाले भी आ गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सबका साथ रहा तो सपा गठबंधन 400 सीटें भी जीत सकता है।

सपा प्रमुख भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि उसने यूपी को बर्बाद कर दिया। उसके पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं है। पेट्रोल-डीजल तक इतना महंगा हो गया, तेल कम्पनियां 600 फीसदी मुनाफा कमा रही हैं। लोगों को लूटा जा रहा है।

 

Exit mobile version