Site icon hindi.revoi.in

सपा प्रमुख अखिलेश का एक और वादा – सरकार बनी तो आईटी क्षेत्र में 22 लाख युवाओं को देंगे रोजगार

Social Share

लखनऊ, 22 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जोर आजमाइश करने उतरीं सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच जनता से किए जाने वाले वादों की बौछार शुरू हो गई है। इस क्रम में कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक और वादा करते हुए घोषणा की है कि सत्ता में आने पर सपा सरकार 22 लाख युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार देगी।

बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन सपत्नीक सपा में शामिल

अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित अयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। इस अवसर पर बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन और उनकी पत्नी व इस चुनाव में कांग्रेस की ओर से घोषित उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। अखिलेश ने बरेली की पूर्व महापौर सुप्रिया को बरेली कैंट से सपा का प्रत्याशी भी घोषित किया। उनके अलावा संडीला से पूर्व विधायक महावीर सिंह की पत्नी रीता सिंह भी पार्टी में शामिल हुईं।

अखिलेश यादव ने कहा कि वर्ष 2022 में बाइसिकल का नारा साकार करने के लिए सपा आज संकल्प लेती है। आईटी सेक्टर में 22 लाख युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लेते हैं, इसके लिए सरकार काम करेगी।

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि जो सरकार 18 लाख लैपटॉप दे सकती है, वह इस दिशा में देर नहीं लगाएगी। यह नौकरी आईटी सेक्टर वालों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो समाजवादी पार्टी 18 लाख लैपटॉप बांट सकती है, उसको 22 लाख रोजगार आईटी के क्षेत्र में देने में समय नहीं लगेगा। आईटी सेक्टर के लिए पहला संकल्प है कि 22 लाख युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा।

Exit mobile version