Site icon Revoi.in

सपा प्रमुख अखिलेश का सरकार पर हमला – किसान कैसे भूल सकता है कि भाजपा ने अन्नदाता का अपमान किया

Social Share

गाजियाबाद, 29 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी को प्रस्तावित प्रथम चरण की वोटिंग के पहले राजनीतिक दलों के जवाबी हमले तेज होते जा रहे हैं और भाजपा व समाजवादी पार्टी सहित सभी बड़े दलों के नेताओं के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं।

इस क्रम में शनिवार को दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी को तमंतावादी पार्टी करार देते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तालिबान समर्थक को टिकट देने कता आरोप लगा दिया तो वहीं अखिलेश ने पहले गाजियाबाद और फिर हापुड़ में किसानों के बहाने मोदी और योगी सरकारों पर जमकर हमला किया।

भाजपा को बताना चाहिए कि तीनों कृषि कानून किसानों के लिए कैसे फायदेमंद थे

अखिलेश ने यहां आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने किसानों का अपमान किया, उनकी आय दोगुनी नहीं की। भाजपा को जनता को बताना चाहिए कि वे तीन कृषि कानून उनके लिए कैसे फायदेमंद थे। अब जब उन्होंने इसे वापस ले लिया है, तो उन्हें भी कहना चाहिए कि वे उनके लिए कैसे फायदेमंद नहीं थे। अखिलेश ने सवाल उठाया कि आखिरकार भाजपा ने किसानों को अपमानित क्‍यों किया। किसान कैसे भूल सकता है कि भाजपा ने अन्नदाता का अपमान किया।’

सपा सरकार बनी तो शुरू करेगी समाजवादी कैंटीन और रियायदी जनरल स्टोर

अखिलेश ने वादा किया, ‘सत्ता में आए तो हम समाजवादी कैंटीन शुरू करेंगे, जहां आपको 10 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा। हम जनरल स्टोर भी शुरू करेंगे, जहां रियायती दरों पर राशन और अन्य आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी, शहरी रोजगार गारंटी कानून भी लाएंगे।’

मैं और जयंत चौधरी मिलकर लड़ रहे किसानों की लड़ाई

सपा और रालोद गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘आज मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे साथ जयंत चौधरी जी हैं और हम दोनों मिलकर किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं।’ उन्‍होंने कहा कि मतदाता यह बात जानते हैं कि चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों की खुशहाली की लड़ाई लड़ी। उन्होंने सभी किसानों को एक साथ लाकर आंदोलन किए। जयंत चौधरी जी और यहां पर जितने लोग किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं, उन्हें चौधरी चरण सिंह जी की विरासत को बचाने और उसे आगे ले जाने का मौका मिला है।

यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, असली सरप्राइज गुजरात से मिलेगा

राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ मिलकर भाजपा को चुनाव में हराने का अन्‍न संकल्प लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा, ‘यूपी की जनता ने अपना फैसला सुना दिया है। यहां कोई सरप्राइज नहीं मिलने वाला, यहां की जनता ने खासकर किसान, नौजवान व्यापारी, हर वर्ग के लोगों ने मान लिया है कि समाजवादी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। अगर असली सरप्राइज कहीं से मिलेगा तो वह गुजरात से मिलेगा क्योंकि यूपी के बाद वहां चुनाव होने वाले हैं।’