Site icon Revoi.in

यूपी चुनाव : आजम खान ने सीतापुर जेल से दाखिल किया पर्चा, रामपुर से सपा उम्मीदवार

Social Share

लखनऊ, 26 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान ने सीतापुर जिला कारागार से ही पर्चा दाखिल कर दिया है। जेल प्रशासन ने जिला कारागार में आजम खान के पर्चा दाखिले की सारी औपचारिकताएं पूरी कराईं।

रिटर्निंग ऑफिसर ने जेल में पूरी कराईं पर्चा दिखाले की औपचारिकताएं

सीतापुर जिला कारागार के अधीक्षक आर.एस. यादव ने कहा कि आदेश जारी हुआ था कि जेल में रिटर्निंग ऑफिसर भेजकर सारी औपचारिकताओं को पूरा कराया जाए और उनका पर्चा दाखिल कराया जाए। सारी औपचारिकताएं पूरी करके पर्चा दाखिल करा दिया गया है।

पिछले 23 माह से सीतापुर जेल में बंद हैं आजम खान

गौरतलब है कि जमीन कब्जा, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग सहित कई आरोपों में आजम खान पिछले 23 महीने से सीतापुर जेल में बंद हैं। लगभग 80 मुकदमों का सामना कर रहे आजम खान के साथ ही सीतापुर जेल में बंद उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की हाल ही में रिहाई हुई है और वह स्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं।

रामपुर से 9 बार विधायक रह चुके हैं

यूपी कैबिनेट में कई मंत्रालयों का प्रभार संभाल चुके आजम खान नौ बार रामपुर के विधायक रह चुके हैं। फिलहाल वह रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उनकी पत्नी तंजीमा फातिमा राज्यसभा सदस्य और विधायक रह चुकी हैं जबकि अब्दुल्ला स्वार सीट से 2017 में विधायक बने थे। हालांकि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 16 दिसंबर, 2018 को अब्दुल्ला आजम को भ्रष्ट आचरण का दोषी मानते हुए उनकी विधानसभा की सदस्यता रद कर दी थी।