Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव : सपा ने यूपी में 6 और उम्मीदवारों की घोषणा की, संभल व गौतमबुद्ध नगर के प्रत्याशी बदले

Social Share

लखनऊ, 20 मार्च। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. में उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी। इनमें छह सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। हालांकि इनमें संभल और गौतमबुद्ध नगर क्षेत्रों के लिए फिर से घोषित किए गए नए उम्मीदवार भी शामिल हैं।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर सपा की ओर से जारी सूची के अनुसार संभल से अब जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया गया है। बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार और घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

इसके पहले सपा ने संभल से मौजूदा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया था, जिनका फरवरी के आखिरी हफ्ते में निधन हो गया। जियाउर्रहमान बर्क शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं और संभल की कुंदरकी सीट से सपा विधायक हैं। वहीं सपा ने गौतमबुद्ध नगर में पूर्व में घोषित उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर को बदलते हुए उनकी जगह राहुल अवाना को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके पहले सपा ने मिश्रिख क्षेत्र के उम्मीदवार को भी बदल दिया था।

अब तक 47 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है सपा

देखा जाए तो सपा अब तक कुल जारी छह सूची के जरिए उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 47 पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। I.N.D.I.A. ब्लॉक में सीट बंटवारे पर समझौते के तहत सपा ने एक सीट तृणमूल कांग्रेस को दी है और कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ रही है।

भाजपा के 400 पारके जवाब में अखिलेश ने दिया 400 हारका नारा

इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के ‘400 पार’ के नारे पर चुटकी लेते हुए बुधवार को कहा कि देश के लोगों ने ‘400 हार’ का नारा दिया है। उन्होंने दावा किया कि सभी मुद्दों पर झूठ बोलने वाली यह पार्टी सत्ता से बाहर होने जा रही है।

सपा अध्यक्ष ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘जहां भाजपा 400 पार का नारा दे रही है, वहीं इस देश के लोग 400 हार का नारा दे रहे हैं। उन्होंने जो वादे किए थे – जैसे किसानों और गरीबों के साथ किए गए वादे, उन्हें उन्होंने पूरे नहीं किए। यह सरकार सत्ता से बाहर होने जा रही है क्योंकि यह हर मुद्दे पर झूठ बोलती है। पीडीए परिवार इसे हराने जा रहा है।’

आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह उस पार्टी का आंतरिक मामला है। उन्होंने जोर दिया कि उनकी पार्टी का संगठन कांग्रेस द्वारा खड़े किए उम्मीदवारों का ईमानदारी के साथ समर्थन करेगा। सपा ने कांग्रेस को 17 सीटें दी हैं और बाकी 63 सीटों पर खुद और अन्य सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द करेगी।

Exit mobile version