Site icon hindi.revoi.in

यूपी चुनाव : सपा और रालोद ने मिलकर जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची

Social Share

लखनऊ, 13 जनवरी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) और जयंत सिंह के राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के गठबंधन की ओर से 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट गुरुवार की शाम जारी कर दी गई।

29 उम्मीदवारों की सूची में 20 रालोद के हिस्से

गौरतलब है कि रालोद और सपा के बीच मुख्य रूप से पश्चिम उत्तर प्रदेश को केंद्र में रखकर गठबंधन हुआ है। जिन 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है। उनमें 20 नाम रालोद के हैं और शेष नौ उम्मीदवार सपा के हैं।

रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह ने लिस्ट शेयर करने के साथ ट्वीट में लिखा, ‘मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे! एक-एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार!’

युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयंत

वहीं राष्ट्रीय लोक दल के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन। युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयंत।’ इसके साथ ही सपा और आरएलडी के 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई।

गौरतलब है कि यूपी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। इस बार कोरोना के चलते किसी भी प्रकार की रैली और जनसभा पर 15 जनवरी तक रोक लगी हुई है, तब तक नेतागण वर्चुअली ही जनता से संवाद कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के बाद 15 जनवरी के बाद के लिए दिशानिर्देश जारी करेगा।

वैसे देखा जाए तो गुरुवार को दो पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। एक तरफ समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर की गई तो इससे पहले कांग्रेस ने भी 125 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की।

Exit mobile version