Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : क्लासेन की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों का धमाल, एक दिनी में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार

Social Share

मुंबई, 21 अक्टूबर। हेनरिक क्लासेन (109 रन, 67 गेंद, चार छक्के, 12 चौके) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शनिवार को यहां ऐसा धमाल मचाया कि आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के 20वें मैच में गत चैम्पियन इंग्लैंड के धुर्रे उड़ गए और उसे एक दिनी क्रिकेट के इतिहास में अपनी सबसे बड़ी पराजय का सामना करना पड़ा।

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स (85 रन, 75 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके), मार्को यान्सेन (नाबाद 75 रन, 42 गेंद, छह छक्के, तीन चौके) व रेसी वान डेन डुसेन (60 रन, 61 गेंद, आठ चौके) की तूफानी पारियों से सात विकेट पर 399 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया। जवाबी कारवाई में इंग्लिश टीम 22 ओवरों में 170 रनों पर ही बिखर गई और 229 रनों की पराजय गले लगा बैठी।

तीसरी हार के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर खिसका इंग्लैंड

बीते रविवार को ही अफगानिस्तान के खिलाफ स्तब्धकारी पराजय झेलने वाली इंग्लिश टीम चार मैचों में तीसरी पराजय के बाद अब अंक तालिका में नौवें स्थान पर जा खिसकी है और उसकी खिताबा बचाने की उम्मीदें क्षीण हो चुकी हैं।

स्कोर कार्ड

वहीं पिछले मैच में नीदरलैंड्स के हाथों स्तब्धकारी हार सहने वाला दक्षिण अफ्रीका (चार मैचों में छह अंक) तीसरे स्थान पर बरकरार है। दक्षिण अफ्रीका की अब 24 अक्टूबर को इसी मैदान पर बांग्लादेश से मुलाकात होगी जबकि इंग्लैंड का अगला मुकाबला 26 अंक्टूबर को बेंगलुरु में श्रीलंका से होगा।

ताश के पत्तों की मानिंद बिखर गई इंग्लिश बल्लेबाजी

सच पूछें तो एक दिनी इतिहास में दूससे सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे अंग्रेज बल्लेबाज उम्मीदों के विपरीत फुस्स साबित हुए। दूसरे शब्दों में कहें तो भयानक दबाव में गेराल्ड कोट्जी (3-35), लुंगी एंगीडी (2-26), मार्को यान्सेन (2-35) व उनके साथी गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजी ताश के पत्तों की मानिंद बिखर गई।

100 रनों के भीतर लौट चुके थे 8 बल्लेबाज

इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि कि 17वें ओवर में 100 रनों के भीतर आठ बल्लेबाज लौट चुके थे। इसके बाद पुछल्लों – मार्क वुड (नाबाद 43 रन, 17 गेंद, पांच छक्के, दो चौके) व गस एटकिंसन (35 रन, 21 गेंद, सात चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए 33 गेंदों पर 70 रन जोड़े। फिलहाल एटकिंसन के लौटते ही पारी समाप्त हो गई क्योंकि चोटिल रीस टॉपली बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे।

हेंड्रिक्स व वान डेर डुसेन ने 121 रन जोड़े

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और क्विंटन डीकॉक (4) पहले ही ओवर में रीस टॉपली (3-88) के शिकार हो गए। लेकिन उसके बाद प्रोटेस बल्लेबाजों ने रनों की ऐसी बरसात शुरू की, जो पारी समाप्ति तक जारी रही। इस क्रम में हेंड्रिक्स व वान डेर डुसेन ने 116 गेंदों 121 रन जोड़ दिए। इन दोनों के अलावा कप्तान एडेन मार्करम (42 रन, 44 गेंद, चार चौके) की उपयोगी पारी के बाद जब डेविड मिलर पांचवें बल्लेबाज के रूप में 37वें ओवर में लौटे तो बोर्ड पर 243 रन टंग चुके थे।

क्लासेन व यान्सेन के बीच 77 गेंदों पर 151 रनों की तूफानी भागीदारी

अब बारी थी क्लासेन व यान्सेन की, जिन्होंने धमाल मचा कर रख दिया। क्लासेन ने सिर्फ 61 गेंदों पर सेंचुरी ठोकी तो यान्सेन ने 35 गेंदों पर पचासा जड़ दिया। इस क्रम में दोनों ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 77 गेंदों पर 151 रनों की तूफानी भागीदारी कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बना दिया और उनकी टीम इंग्लैंड के सामने अप्राप्य लक्ष्य रखने में सफल हो गई। टॉपली के अलावा एटकिंसन व आदिल राशिद ने भी दो-दो विकेट लिए।

रविवार का मैच : भारत बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version