Site icon hindi.revoi.in

टी20 सीरीज : भारतीय पेसरों ने की दक्षिण अफ्रीका की दुर्गति, पहले मैच में मेजबान 8 विकेट से विजयी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

तिरुवनंतपुरम, 28 सितम्बर। ग्रीनफील्ड इंटनेशनल स्टेडियम में बुधवार को भारतीय पेसरों का जलवा दिखा और मेजबानों ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 गेंदों के शेष रहते दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

अर्शदीप व चाहर के सामने 15 गेंदों पर लौटे 5 बल्लेबाज

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीकी टीम अर्शदीप सिंह (3-32) व दीपक चाहर (2-24) के सामने शुरुआती तीन ओवरों में नौ रनों पर पांच विकेट खोने के बाद केशव महाराज (41 रन, 35 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) की मदद से आठ विकेट पर 106 रनों तक पहुंची। जवाब में भारत ने ओपनर केएल राहुल (नाबाद 51 रन, 56 गेंद, चार छक्के, दो चौके) व सूर्यकुमार यादव (नाबाद 50 रन, 33 गेंद, तीन छक्के, पांच चौके) के बहुमूल्य अर्धशतकीय प्रहारों से 16.4 ओवरों में दो विकेट पर ही 110 रन बना लिए।

राहुल व सूर्यकुमार ने अटूट 93 रनों की साझेदारी से जीत पक्की की

कमजोर लक्ष्य के सामने हालांकि भारत ने भी कप्तान रोहित शर्मा को जल्द गंवा दिया, जो विपक्षी कप्तान की भांति खाता नहीं खोल सके और विराट कोहली (3) भी जल्द लौट गए। लेकिन राहुल व सूर्यकुमार ने मौके की नजाकत समझते हुए जिम्मेदारी संभाली। उन्होंने न सिर्फ पचासे जड़े वरन 63 गेंदों पर अटूट 93 रनों की साझेदारी से टीम इंडिया की आसान जीत पक्की कर दी। राहुल ने तबरेज शम्सी की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में तीन बल्लेबाजों को लौटाया

इसके पूर्व दक्षिण अफ्रीका की हाहाकारी शुरुआत रही, जब 15 गेंदों पर आधी टीम लौट गई। दीपक ने पहले ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा को खाता नहीं खोलने दिया तो अगला ओवर लेकर आए अर्शदीप ने अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक (1), रिली रोसोऊ (0) व डेविड मिलर (0) को लौटा दिया जबकि चाहर ने अपने दूसरे ओवर में ट्रिस्टन स्टब्स (0) का शिकार कर लिया (5-9)।

केशव महाराज ने मेहमानों को 100 रनों के पार पहुंचाया

फिलहाल एडेन मार्करम (25 रन, 24 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) वेन पर्नेल (24 रन, 37 गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने स्कोर आठ ओवरों में 42 तक पहुंचाया। इन दोनों के बाद केशव ने एक छोर संभालते हुए दल को 100 के पार पहुंचाया। अर्शदीप व चाहर के अलावा हर्षल पटेल ने 26 रन देकर दो विकेट लिए जबकि वामहस्त स्पिनर अक्षर पटेल को एक सफलता मिली।

स्कोर कार्ड

सीरीज के अगले दोनों मैच में दो अक्टूबर (गुवाहाटी) और चार अक्टूबर (इंदौर) में खेले जाएंगे। उसके बाद दोनों टीमें तीन मैचों की एक दिनी सीरीज भी खेलेंगी।

Exit mobile version