Site icon hindi.revoi.in

ICC महिला टी20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका ने गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हिसाब चुकाया, लगातार दूसरी बार फाइनल में 

Social Share

दुबई, 17 अक्टूबर। गत उपजेता दक्षिण अफ्रीका ने कसी गेंदबाजी के बाद ओपनर एनेके बोश के मैच जिताऊ आक्रामक अर्धशतकीय प्रहार (नाबाद 74 रन, 48 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) की मदद से गुरुवार को 16 गेंदों के शेष रहते आठ विकेट की शानदार जीत हासिल की और छह बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से पिछले वर्ष घरेलू मैदान पर फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकता करने के साथ लगातार दूसरी बार ICC महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ओपनर एनेके बोश का मैच जिताऊ अर्धशतकीय प्रहार

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ऑस्ट्रेलियाई टीम धीमी शुरूआत के बाद पांच विकेट पर 134 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बोश सहित अन्य बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से 17.2 ओवरों में दो विकेट पर 135 रन बना लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम का लगातार आठवीं बार फाइनल में प्रवेश का सपना तोड़ दिया।

6 बार के चैम्पियनों का लगातार 8वीं बार फाइनल में प्रवेश का सपना टूटा

ऑस्ट्रेलिया ने 2009 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में सभी नौ सत्रों में सेमीफाइनल खेले हैं। हालांकि पहले सत्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी, तब मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था। लेकिन फिर ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं 2016 के पहले और बाद में लगातार तीन-तीन बार सर्वजेता रहते हुए दोहरी खिताबी हैट्रिक पूरी कर चुकी हैं। भारत में खेले गए 2016 के संस्करण में उन्हें फाइनल में वेस्टइंडीज ने शिकस्त दी थी।

बोश व कप्तान वोलवार्ट ने दूसरे विकेट पर जोड़े बहुमूल्य 96 रन

कमोबेश सामान्य लक्ष्य के सामने तजमिन ब्रिट्स (15) के रूप में दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट भले ही 25 पर गिर गया, लेकिन उसके बाद कप्तान लॉरा वोलवार्ट (42 रन, 37 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और बोश के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर हुई 96 रनों की आक्रामक भागीदारी ने जीत की राह आसान बना दी। अनाबेल सदरलैंड (2-26) ने वोलवार्ट को भी लौटाया, लेकिन बोश ने चोल ट्रियन (नाबाद एक रन) को सामने वाले छोर पर रखते हुए खुद दल की जीत सुनिश्चित कर दी।

बेथ मूनी व मैक्ग्रा के बीच तीसरे विकेट पर 50 रनों की साझेदारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत करने वालीं विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी सर्वोच्च स्कोरर (44 रन, 42 गेंद, दो चौके) रहीं। 18 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने कप्तान तहलिया मैक्ग्रा (27 रन, 33 गेंद, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े।

स्कोर कार्ड

अंत में एलिस पेरी (31 रन, 23 गेंद, दो चौके) व फोबे लिचफील्ड (नाबाद 16 रन, नौ गेंद, तीन चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 25 गेंदो पर 35 रनों की साझेदारी से टीम 134 रनों तक पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम चार ओवरों में 40 रन लुटाए। फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी पेसर अयाबोंगा खाका ने 24 रन देकर दो विकेट झटके जबकि मारियान काप और नोनकुलुलेको म्लाबा को एक-एक विकेट मिला।

न्यूजीलैंड व वेस्टइंडीज के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज

पहले खिताब के लिए प्रयासरत दक्षिण अफ्रीका का सामना पहले दो संस्करणों (2009 व 2010) के उपजेता न्यूजीलैंड और  2016 के विजेता वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को शारजाह में खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फाइनल रविवार, 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Exit mobile version