Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप : नीदरलैंड्स के हाथों स्तब्धकारी हार के बाद दक्षिण अफ्रीका बाहर, भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

Social Share

एडिलेड, 6 नवम्बर। एडिलेड ओवल में रविवार को जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब क्वालीफायर नीदरलैंड्स ने सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में दक्षिण अफ्रीका पर 13 रनों की स्तब्धकारी जीत से उसका खेल बिगाड़ दिया और उसे टी20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इसका यह परिणाम हुआ को ग्रुप में शीर्ष पर चल रहे भारत को जिम्बाब्वे के खिलाफ देर शाम खेले जाने वाले मैच के पहले ही सेमीफाइनल में जगह मिल गई जबकि पाकिस्तान व बांग्लादेश के रास्ते भी खुल गए। यानी उनकी आपसी टक्कर की विजेता टीम ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स मैच के बाद ग्रुप दो की स्थिति यह है कि भारत छह अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका सभी पांच मैच खेलकर पांच अंक जुटा सका। वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश व नीदरलैंड्स के चार-चार अंक हैं जबकि जिम्बाब्वे के पास तीन अंक हैं।

दक्षिण अफ्रीका पर किसी भी फॉर्मेट में नीदरलैंड्स की पहली जीत

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य नीदरलैंड्स ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 145 रनों तक ही पहुंच सकी। दक्षिण अफ्रीका पर किसी भी फॉर्मेट में नीदरलैंड्स की यह पहली जीत है।

स्कोर कार्ड

नीदरलैंड्स की ओर से 26 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेलने वाले कोलिन एकरमैन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने दो छक्के और तीन चौके भी लगाए। दिलचस्प बात यह भी रही कि दक्षिण अफ्रीकी पारी के दौरान नीदलैंड्स ने अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया और उसकी यह योजना कारगर भी रही।