Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका ने सर्वोच्च स्कोर के बीच लगाई कीर्तिमानों की झड़ी, श्रीलंका 102 रनों से परास्त

Social Share

नई दिल्ली, 7 अक्टूबर। दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी एक दिनी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को यहां कीर्तिमानों की झड़ी लगा दी और विश्व कप इतिहास के सर्वोच्च स्कोर के बीच श्रीलंका को 31 गेंदों के शेष रहते 102 रनों से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए। इसके पूर्व धर्मशाला में खेले गए एक अन्य एकतरफा मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से परास्त किया।

प्रोटेस ने ठोक दिया विश्व कप का सर्वोच्च स्कोर 5-428

फिलहाल आकर्षण का असल केंद्र तो दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम रहा, जहां रनों की बारिश देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने तीन बल्लेबाजों – ओपनर क्विंटन डीकॉक (100 रन, 84 गेंद, तीन छक्के, 12 चौके), रेसी वान डेर डुसेन (108 रन, 110 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) व एडेन मार्करम (106 रन, 54 गेद, तीन छक्के, 14 चौके) के विस्फोटक शतकीय प्रहारों से पांच विकेट पर 428 का गगनचुंबी स्कोर खड़ा किया। उसके बाद श्रीलंकाई टीम तमाम कोशिशों के बावजूद 44.5 ओवरों में 326 रनों तक पहुंच सकी।

मार्करम ने 49 गेंदों पर जड़ी विश्व कप की तीव्रतम सेंचुरी

मैच के दौरान बने कीर्तिमानों की बात करें तो मार्करम ने 49 गेंदों पर विश्व कप की तीव्रतम सेंचुरी अपने नाम कर ली। 12 वर्ष पहले आयरलैंड के केविन ओ’ब्रायन ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों पर शतक ठोका था। इसके साथ ही पहली बार विश्व कप के किसी मैच में एक टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोके। दिलचस्प तो यह रहा कि तीनों ने विश्व कप में अपना पहला शतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया ने 8 वर्ष पहले बनाया था सर्वोच्च स्कोर (5-417) का रिकॉर्ड

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने सर्वोच्च स्कोर का आठ वर्ष पुराना रिकॉर्ड (5-417) तोड़ा। वर्ष 2015 में वह स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खड़ा किया था। कुल योग की बात करें तो एक दिनी में दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मुकाबले का भी यह सर्वोच्च स्कोर (15-754 रन) बन गया। दोनों के बीच सात फरवरी, 2017 के केपटाउन में खेल गए मैच के दौरान पिछला सर्वोच्च स्कोर (15-694) बना था।

डीकॉक व वान डेर डुसेन के बीच 204 रनों की भागीदारी

खैर, रिकॉर्डों से हटकर देखें तो तो कप्तान टेम्बा बावुमा (8) का विकेट दूसरे ओवर में 10 के योग पर गिरने के बाद डीकॉक व डुसेन ने 174 गेंदों 204 रनों की भागीदारी से दल को ऐसी रफ्तार दी, जो अंत तक कायम रही। इन दोनों के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्करम ने कमान संभाली और विश्व कप का तीव्रतम शतक ठोकने के अलावा हेनरिक क्लासेन (32 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व डेविड मिलर (नाबाद 39 रन, 21 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) संग मिलकर स्कोर 400 के करीब पहुंचाया।

श्रीलंका के 4 गेंदबाजों ने 80 से ज्यादा रन खर्च किए

अंत में मिलर व मार्को जेंसन (नाबाद 12) ने मिलकर अपनी टीम को 428 का दुर्जेय स्कोर प्रदान कर दिया। श्रीलंका के चार विशेषज्ञ गेंदबाजों – कासुन रजिता (1-90), दिलशान मदुशांका (2-86), मथीषा पथिराना (1-95) व दुनिथ वेल्लालगे (1-81) ने 80 से ज्यादा रन खर्च किए। एक दिनी ऐसा सिर्फ दूसरा वाकया देखने को मिला। पिछले वर्ष एम्सटेल्वीन में इंग्लैंड के खिलाफ नीदरलैंड्स के चार गेंदबाजों की ऐसी दुर्गति हुई थी।

कुसल मेंडिस ने 25 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

जवाबी काररवाई में ओपनर कुसल मेंडिस (76 रन, 42 गेंद, आठ छक्के, चार चौके) ने छक्कों की झड़ी लगाते हुए जहां सिर्फ 25 गेंदों पर पचासा जड़ा तो चरिथ असलांका (79 न, 65 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) व कप्तान दासुन सनाका (68 रन, 62 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी हुई।

दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच का स्कोर कार्ड

फिलहाल सारी कोशिशों के बावजूद दुसाध्य लक्ष्य तक पहुंचना श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए असंभव था। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोट्जी (3-68) के अलावा मार्को जेंसन, कागिसो रबाडा व केशव महाराज दो-दो शिकार किए।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी

उधर धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ग्राउंड पर खेले गए दिन के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य अफगानिस्तान की टीम 37.2 ओवरों में 156 रनों पर सीमित हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने 34.4 ओवरों में ही चार विकेट पर 158 रन बना लिए।

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच का स्कोर कार्ड

बांग्लादेश की जीत में मेहिदी हसन मिराज ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 25 पर तीन विकेट निकालने के बाद उपयोगी अर्धशतकीय पारी (57 रन, 73 गेंद, पांच चौके) भी खेली। उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन (3-30) और नजमुल हुसैन शांतो (नाबाद 59 रन, 83 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा।

रविवार का मैच : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (एमए चिदांबरम स्टेडियम, चेन्नै, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version