Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका ने बराबर किया हिसाब, दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया 3 विकेट से परास्त

Social Share

गक्बेरहा, 10 नवम्बर। दो दिन पूर्व डरबन में बड़ी जीत से धमाकेदार आगाज़ करने वाली टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज रविवार को यहां मेजबान गेंदबाजों के सामने लाचार नजर आए और नतीजा यह हुआ कि दक्षिण अफ्रीका ने कम स्कोर वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह गेंदों के शेष रहते तीन विकेट की रोमांचक जीत से हिसाब बराबर कर दिया और चार मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर जा खड़ी हुई।

वरुण चक्रवर्ती की करिअर बेस्ट गेंदबाजी भी काम न आई

सेंट जॉर्जेज पार्क में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम शीर्षक्रम के बिखरने के बाद हार्दिक पंड्या (नाबाद 39 रन, 45 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की कोशिशों से छह विकेट पर 124 रनों तक पहुंच सकी। जवाब में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (5-17) की करिअर बेस्ट गेंदबाजी भी भारत के काम न आई और दक्षिण अफ्रीका ने 19 ओवरों में सात विकेट 128 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

86 पर 7 विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

हालांकि कमजोर लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की राह कदापि आसान नहीं थी क्योंकि 11 मैचों के करिअर में पहली बार पांच विकेट का आंकड़ा पार करने वाले कर्नाटक के 33 वर्षीय गेंदबाज वरुण के सामने 16वें ओवर में 86 पर सात बल्लेबाज लौट चुके थे।

स्टब्स व कोट्जी ने अटूट भागीदारी से मेजबानों की जीत सुनिश्चित की

लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 47 रन, 41 रन, सात चौके) व नौवें क्रम पर उतरे गेराल्ड कोट्जी (नाबाद 19 रन, नौ गेंद, एक छक्का, दो चौके) 20 गेंदों पर अटूट 42 रनों की साझेदारी से मेजबानों को बड़ी राहत प्रदान की।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व भारतीय पारी में पिछले मैच के शतकवीर संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके तो अभिषेक शर्मा (चार रन) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (चार रन) भी सस्ते में निबट गए (3-15)। तिलक वर्मा (20 रन, 20 गेंद, एक छक्का, एक चौका) व अक्षर पटेल (27 रन, 21 गेंद, चार चौके) ने 30 रनों की भागीदारी से बिखराव रोका।

हार्दिक-अर्शदीप के सहारे भारत 124 के पार पहुंच सका

रिंकू सिंह (नौ रन) भी संघर्ष करते दिखे (6-87)। फिलहाल पंड्या ने अर्शदीप सिंह (नाबाद सात रन, छह गेंद, एक छक्का) ने अटूट 37 रन जोड़कर दल को सवा सौ के पास पहुंचाया, लेकिन यह स्कोर अंत में नाकाफी साबित हुआ। दोनों टीमों के बीच सेंचुरियन में 13 नवम्बर को तीसरा मुकाबला होगा।

Exit mobile version