Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : दक्षिण अफ्रीका एक विकेट की रोमांचक जीत से आगे निकला, पाकिस्तान की लगातार चौथी हार

Social Share

चेन्नै, 27 अक्टूबर। वामहस्त स्पिनर तबरेज शम्सी (4-60) की अगुआई में गेंदबाजों की कसावट के बाद एडेन मार्करम की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी (91 रन, 93 गेंद, तीन छक्के, सात चौके) दक्षिण अफ्रीका के काम आई, जिसने शुक्रवार को यहां खेले गए संघर्षपूर्ण मुकाबले में 16 गेंदों के शेष रहते पाकिस्तान पर एक विकेट की रोमांचक जीत से आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में खुद को अग्रणी स्थान पर ला खड़ा किया।

शम्सी की मारक गेंदबाजी के बाद मार्करम की बहुमूल्य पारी

एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (50 रन, 65 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व सऊद शकील (52 रन, 52 गेंद, सात चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों के बीच 46.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। जबाव में प्रोटेस ने मार्करम की अगुआई में पुछल्लों सहित अन्य बल्लेबाजों के सहयोग से 47.2 ओवरों में नौ विकेट पर 171 बनाकर चौथी जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल की राह और मजबूत

10 टीमों की राउंड रॉबिन लीग में छठे दौर के पहले मैच के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पांचवीं जीत से न सिर्फ 10 अंक जुटा लिए वरन तालिका में भारत (पांच मैचों में 10 अंक) से पहला स्थान छीनने के साथ सेमीफाइनल की ओर बढ़ रहे अपने कदमों को और मजबूती प्रदान कर दी।

वहीं पाकिस्तान छह मैचों में लगातार चौथी पराजय के बाद चार अंकों से छठे स्थान पर है और उसकी सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें लगभग खत्म हो चली हैं। दक्षिण अफ्रीका की अब एक नवम्बर को पुणे में न्यूजीलैंड से मुलाकात होगी जबकि पाकिस्तान का अगला मैच 31 अक्टूबर को कोलकाता में बांग्लादेश से होगा।

स्कोर कार्ड

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते वक्त शाहीन शाह अफरीदी (3-45) व उनके साथी गेंदबाजों के समक्ष दक्षिण अफ्रीका की ओर से हालांकि कोई बड़ी भागीदारी विकसित नहीं हुई, लेकिन बल्लेबाजों ने छिटपुट अंशदान से रन गति बनाए रखी। स्पर्धा के मौजूदा संस्करण में तीन शतक ठोक चुके क्विंट डीकॉक (24 रन, 14 गेंद, पांच चौके) चौथे ओवर में 34 के योग पर अफरीदी के पहले शिकार बने तो कप्तान टेम्बा बावुमा (28 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) 10वें ओवर में मोहम्मद वसीम (2-50) की गेंद पर लौटे।

मार्करम की डुसेन व मिलर के साथ दो अर्धशतकीय भागीदारियां

लेकिन इसके बाद मार्करम ने मोर्चा संभाला। उन्होंने रेसी वान डेन डुसेन (21 रन) के साथ 54 रनों की भागीदारी की। फिर डेविड मिलर (29 रन, 33 गेंद, दो छक्के, दो चौके) संग पांचवें विकेट पर 70 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी कर दी। हालांकि मार्करम 41वें ओवर में उस्मान मीर (2-45) के दूसरे शिकार बने (7-250) तो एकबारगी दक्षिण अफ्रीकी खेमा सकते में आ गया क्योंकि जीत से 21 रनों की दूरी पर सिर्फ दो पुछल्ले बचे थे।

पुछल्ले केशव महाराज ने तबरेज शम्सी संग जीत पर लगाई अंतिम मुहर

अफरीदी ने इसी स्कोर पर अगले ओवर में गेराल्ड कोट्जी (10) को भी लौटा दिया। फिलहाल तारीफ करनी होगी केशव महाराज (नाबाद सात रन, 21 गेंद, एक चौका) की, जिन्होंने 46वें ओवर में 260 के योग पर लुंगी एंगीडी (4) का साथ छूटने के बाद तबरेज शम्सी (नाबाद चार रन) संग हिम्मत दिखाई और 48वें ओवर में मो. नवाज की दूसरी गेंद पर विजयी चौका जड़कर दक्षिण अफ्रीकी खेमे को राहत प्रदान की।

बाबर आजम ने जड़ा लगातार दूसरा पचासा

इसके पूर्व पाकिस्तानी पारी की शुरुआत मार्को यान्सेन (3-43) ने खराब कर दी और सात ओवरों के भीतर दोनों ओपनरों – अब्दुल्ला शफीक (9) व इमाम-उल-हक (12) को सस्ते में निबटा दिया (2-38)। बाबर आजम ने स्थिति संभाली और मो. रिजवान (31 रन, 27 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व इफ्तिखार अहमद (21 रन, 31 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की मौजूदगी में लगातार दूसरा पचासा जड़ा।

सऊद शकील व शादाब खान के बीच 84 रनों की भागीदारी

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तबरेज शम्सी ने 28वें ओवर में बाबर आजम के रूप में अपना दूसरा शिकार किया (5-141)। इसके बाद सऊद शकील व शादाब खान (43 रन, 36 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के बीच 71 गेंदों पर 84 रनों की मैच की सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिल गई। लेकिन गेराल्ड कोट्जी (2-42) ने शादाब को लौटाकर भागीदारी तोड़ी तो फिर शकील के अलावा मो. नवाज (24 रन, 24 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने तेज हाथ दिखाते हुए स्कोर 270 तक पहुंचाया।

शनिवार के मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला, पूर्वाह्न 10 बजे), बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड्स (कोलकाता, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version