Site icon hindi.revoi.in

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी : दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में, इंग्लैंड पर आसान जीत से ग्रुप बी में शीर्षस्थ

Social Share

कराची, 1 मार्च। ऑस्ट्रेलिया की ही भांति अजेय दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां ग्रुप बी के अंतिम लीग मुकाबले में फिसड्डी इंग्लैंड को 125 गेंदों के शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दे दी और शीर्षस्थ रहते हुए ICC चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

येंसन एंड कम्पनी के सामने इंग्लैंड 179 रनों तक ही पहुंच सका

नेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरा इंग्लैंड ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मार्को येंसन (3-39) व विआन मुल्डेर (3-25) के सामने 38.2 ओवरों में 179 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में प्रोटियास ने रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 72 रन, 87 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) व हेनरिच क्लासेन (64 रन, 56 गेंद, 11 चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों से 29.1 ओवरों में ही तीन विकेट खोकर 181 रन बना लिए।

हालांकि इस मैच से सिर्फ औपचारिकता ही पूरी का जानी थी क्योंकि इंग्लैंड शुरुआती दो मैच हारने के साथ ही स्पर्धा से बाहर हो चुका था। वहीं बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच बीच में रद होने के बाद अफगानिस्तान की आस दक्षिण अफ्रीका की बड़े अंतर से पराजय पर टिकी थी।

रविवार को भारत-न्यूजीलैंड मैच से तय होगी सेमीफाइनल लाइनअप

खैर, दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों से सर्वाधिक पांच अंक जुटाए तो ऑस्ट्रेलिया चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहा जबिक अफगानिस्तान (तीन अंक) इंग्लैंड (शून्य) को अंतिम स्थान पर धकेल दिया। अब रविवार को दुबई में भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले ग्रुप ए के अंतिम मैच से ग्रुप विजेता का फैसला होगा और उसके साथ ही सेमीफाइनल लाइनअप तय होगी। हालांकि दोनों ही टीमें मेजबान पाकिस्तान व बांग्लादेश से शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं, लेकिन न्यूजीलैंड बेहतर रन रेट से पहले स्थान पर है।

वान डेर डुसेन व क्लासेन के बीच 127 रनों की साझेदारी

कमजोर लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीकी जवाब पर गौर करें तो जोफ्रा ऑर्चर (2-52) ने 47 रनों के भीतर दोनों ओपनरों – ट्रिस्टन स्टब्स (0) व रयान रिकेल्टन (27 रन, 25 गेंद, पांच चौके) को लौटा दिया था। लेकिन वान डेर डुसेन व क्लासेन ने तत्काल मोर्चा संभाल लिया और 127 रनों की साझेदारी से दल को जीत की देहरी पर ला खड़ा किया। क्लासेन यद्यपि लक्ष्य से पांच रनों के फासले पर आदिल रशीद (1-37) के शिकार हो गए। लेकिन डेविड मिलर (नाबाद सात रन, दो गेंद, एक छक्का) ने 30वें ओवर में लिएम लिविंगस्टोन की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।

खराब शुरुआत के बाद रूट व ब्रुक के बीच अर्धशतकीय भागीदारी

इसके पूर्व मार्को येंसन ने इंग्लैंड की शुरुआत बिगाड़ दी और सातवें ओवर में 37 रनों के भीतर शीर्ष क्रम के तीनों बल्लेबाजों – फिल साल्ट (आठ रन), जैमी स्मिथ (शून्य) व बेन डकेट (24 रन, 21 गेंद, चार चौके) का शिकार कर चुके थे। हालांकि इसके बाद टीम के सर्वोच्च स्कोरर व पिछले मैच के शतकवीर जो रूट (37 रन, 44 गेंद, एक छक्का, चार चौका) ने हैरी ब्रुक (19 रन, 29 गेंद, तीन चौके) के साथ 62 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की।

स्कोर कार्ड

रविवार का मैच : भारत बनाम न्यूजीलैंड (ग्रुप ए, दुबई), भारतीय समयानुसार अपराह्न 2.30 बजे।

Exit mobile version