Site icon hindi.revoi.in

टी20 विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका जीत के बावजूद त्रिकोणीय संघर्ष में मायूस, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया अंतिम 4 में

Social Share

शारजाह, 6 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां बल्ले व गेंद की रोमांचक कश्मकश के बीच शीर्षस्थ इंग्लैंड के खिलाफ 10 रनों की रोमांचक जीत अवश्य हासिल की, लेकिन नेट रन रेट के त्रिकोणीय संघर्ष में उसे मायूस होना पड़ा और सुपर12 चरण के ग्रुप एक से अंग्रेजों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार का सफर तय कर लिया।

डुसेन-मार्करम की अटूट शतकीय भागीदारी से प्रोटेस ने खड़ा किया था चुनौतीपूर्ण स्कोर

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम की दूधिया रोशनी में खेले गए ग्रुप एक के अंतिम लीग मैच में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीका ने ‘मैन ऑफ द मैच’ रैसी वान डेर डुसेन (नाबाद 94 रन, 60 गेंद, छह छक्के, पांच चौके) और एडेन मार्करम (नाबाद 52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के तूफानी अर्धशतकीय प्रहारों एवं उनके बीच तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 52 गेंदों पर 103 रनों की अटूट साझेदारी के सहारे  दो विकेट पर ही 189 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना दिया था।

रबाडा ने अंतिम ओवर में हैट्रिक से इंग्लैंड का विजय क्रम तोड़ा

जवाबी काररवाई में इंग्लैंड अपने बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बीच जीत के मुहाने पर जा पहुंचा था और अंतिम ओवर में उसे 14 रनों की दरकार थी, लेकिन कगिसो रबाडा (3-48) ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, ऑयन मोर्गन और क्रिस जॉर्डन को लौटाकर न सिर्फ टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक पर अपना नाम लिखाया वरन इंग्लैंड को टूर्नामेंट की पहली हार झेलने पर भी विवश कर दिया, जो छह गेंदों पर सिर्फ तीन रन ले सका और आठ विकेट पर 179 रनों तक जाकर थम गया।

इंग्लैंड को 131 रनों तक रोकने पर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकता था द. अफ्रीका

फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की ओर से बनाए गए 179 रनों के बाद ही मैच में जीत व हार का मायने खत्म हो चुका था और नेट रन रेट की त्रिकोणीय लड़ाई शुरू हो गई थी। मसलन, दक्षिण अफ्रीका (पांच मैचों में आठ अंक) को सेमीफाइनल की रेस से ऑस्ट्रेलिया (पांच मैचों में आठ अंक) को बाहर करने के लिए अंग्रेजों को 131 रनों के भीतर रोकना था। दूसरी तरफ इंग्लैंड (पांच मैचों में आठ अंक) को अपना नेट रन रेट सबसे अच्छा रखने के लिए सिर्फ 87 रन चाहिए थे।

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोर कार्ड

इस क्रम में इंग्लैंड ने पहले 87 रनों का टारगेट पाया। फिर लिएम लिविंगस्टोन (28 रन,17 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने 16वें ओवर मे रबाडा पर लगातार तीन छक्के जड़ते हुए 19 रन कूटकर इंग्लैंड का स्कोर 125 से 144 पहुंचाया। इसके साथ ही सेमीफाइनल की रेस से दक्षिण अफ्रीका बाहर हो गया और इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया की भी बांछें खिल गईं, जो दिन में वेस्टइंडीज पर प्रभावी जीत के सहारे नेट रेट रेट में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ चुका था।

Exit mobile version