शारजाह, 6 नवंबर। दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को यहां बल्ले व गेंद की रोमांचक कश्मकश के बीच शीर्षस्थ इंग्लैंड के खिलाफ 10 रनों की रोमांचक जीत अवश्य हासिल की, लेकिन नेट रन रेट के त्रिकोणीय संघर्ष में उसे मायूस होना पड़ा और सुपर12 चरण के ग्रुप एक से अंग्रेजों के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम चार का सफर तय कर लिया।
डुसेन-मार्करम की अटूट शतकीय भागीदारी से प्रोटेस ने खड़ा किया था चुनौतीपूर्ण स्कोर
रबाडा ने अंतिम ओवर में हैट्रिक से इंग्लैंड का विजय क्रम तोड़ा
इंग्लैंड को 131 रनों तक रोकने पर ही सेमीफाइनल में पहुंच सकता था द. अफ्रीका
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की ओर से बनाए गए 179 रनों के बाद ही मैच में जीत व हार का मायने खत्म हो चुका था और नेट रन रेट की त्रिकोणीय लड़ाई शुरू हो गई थी। मसलन, दक्षिण अफ्रीका (पांच मैचों में आठ अंक) को सेमीफाइनल की रेस से ऑस्ट्रेलिया (पांच मैचों में आठ अंक) को बाहर करने के लिए अंग्रेजों को 131 रनों के भीतर रोकना था। दूसरी तरफ इंग्लैंड (पांच मैचों में आठ अंक) को अपना नेट रन रेट सबसे अच्छा रखने के लिए सिर्फ 87 रन चाहिए थे।
इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच का स्कोर कार्ड
इस क्रम में इंग्लैंड ने पहले 87 रनों का टारगेट पाया। फिर लिएम लिविंगस्टोन (28 रन,17 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने 16वें ओवर मे रबाडा पर लगातार तीन छक्के जड़ते हुए 19 रन कूटकर इंग्लैंड का स्कोर 125 से 144 पहुंचाया। इसके साथ ही सेमीफाइनल की रेस से दक्षिण अफ्रीका बाहर हो गया और इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया की भी बांछें खिल गईं, जो दिन में वेस्टइंडीज पर प्रभावी जीत के सहारे नेट रेट रेट में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ चुका था।