कोलकाता, 13 अक्टूबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल खत्म होने के पहले ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने अपने करिअर का नई पारी शुरू कर दी है। इस क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने गुरुवार को उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा कर दी।
उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई की आगामी 18 अक्टूबर को होने वाली वार्षिक साधारण बैठक (एजीएम) में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी अध्यक्ष के तौर पर सौरभ गांगुली का स्थान ले सकते हैं। चूंकि बिन्नी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने वाले इकलौते व्यक्ति हैं, लिहाजा उनका निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।
बंधन बैंक का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर सौरभ गांगुली ने कहा, ‘मुझे इस बात पर गर्व है कि इसने इतने कम समय में बंधक बैंक ने इतनी प्रगति की है। यह एक उद्देश्य के नेतृत्व वाला ब्रांड है। मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि मुझे पूरे देश में बंधन बैंक को और अधिक मान्यता दिलाने की जिम्मेदारी मिलने का सौभाग्य मिला है।’
इस अवसर पर बंधन बैंक के एमडी और सीईओ चंद्रशेखर घोष ने कहा, ‘सौरभ अपनी दूरदर्शिता, समर्पण और खेल के प्रति प्रतिबद्धता के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। सौरभ और बंधन बैंक के मूल्यों में बहुत समानता है। वह एक वैश्विक आइकन भी हैं।’
चंद्रशेखर घोष ने कहा, ‘विश्वास है कि यह साझेदारी हमें अधिक ध्यान आकर्षित करने में मदद करेगी, जिससे ब्रांड के बारे में अधिक जागरूकता आएगी, और इस तरह हमें अपनी विकास कहानी में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।’
गौरतलब है कि बंधन बैंक एक अखिल भारतीय बैंक है, जो अपनी 5,644 बैंकिंग के माध्यम से बड़े या छोटे सभी को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। उसके आउटलेट देश के 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में से 34 में फैले हुए हैं।