Site icon hindi.revoi.in

सौरभ गांगुली राजनीतिक पारी शुरू करने को तैयार, बोले – लोगों की मदद करने की नई योजना बना रहा

Social Share

कोलकाता, 1 जून। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा वक्त भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने नई पारी शुरू करने का एलान कर दिया है। बुधवार को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा।’ हालांकि, वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होकर राजनीतिक पारी शुरू करेंगे या कुछ और करेंगे। इसे लेकर उन्होंने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है।

पूर्व क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा, ‘1992 में क्रिकेट के साथ मेरी यात्रा की शुरुआत के बाद से 2022 का 30वां वर्ष है। तब से, क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिया है। मैं हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो यात्रा का हिस्सा रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया और मुझे आज जहां मैं हूं, वहां पहुंचने में मदद की।’

सौरभ ने कहा, ‘आज, मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करेगा। मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करने पर आप अपना समर्थन जारी रखेंगे।’

भाजपा राज्यसभा में कर सकती है मनोनीत

हालांकि देखा जाए तो सौरभ गांगुली के राजनीति में शामिल होने की चर्चा पिछले कई सालों से जारी है। इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने की भी कयास लगते रहे हैं। पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांगुली के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की थी और खाना भी खाया था। सूत्रों की मानें तो भाजपा उन्हें राज्यसभा में मनोनीत कर सकती है।

Exit mobile version