Site icon hindi.revoi.in

SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में बोले प्रधानमंत्री मोदी, जानें स्वामी विवेकानंद को क्यों किया याद?

Social Share

नई दिल्ली, 21 फरवरी। SOUL लीडरशिप कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको याद रखना है कि आपकी दिशा क्या है, आपका लक्ष्य क्या है। स्वामी विवेकानंद का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के यकीन था कि अगर 100 अच्छे लीडर उनके पास हैं तो वह भारत को दुनिया का नंबर एक देश बना सकते हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी में ऐसे लीडर की जरूरत है जो नवाचारों को सही तरीके से लीड कर सके। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन सबसे अहम है और इसके दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

पीएम मोदी ने दिया गुजरात का उदाहरण

गुजरात का उदाहरण देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के समय जब गुजरात अलग हो रहा था तो कहा गया कि गुजरात अलग होकर क्या करेगा। गुजरात के पास न तो कोयला है और न ही खदानें हैं। रबर के अलावा गुजरात में रेगिस्तान ही है। हालांकि, गुजरात के नेताओं के कारण वह देश का नंबर एक राज्य बना और गुजरात मॉडल आदर्श बना। उन्होंने बताया कि गुजरात में हीरे की कोई खान नहीं है, लेकिन दुनिया के 10 में से नौ हीरे किसी न किसी गुजराती के हाथ से होकर ही जाते हैं।

Exit mobile version