कन्याकुमारी, 7 सितम्बर। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पार्टी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण करार दिया और इसे शुरू करने में अपनी असमर्थता पर खेद जताया।
गौरतलब है कि इस समय सोनिया गांधी अपने मेडिकल चेकअप की वजह से विदेश में हैं। उनसे साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी हैं जबकि राहुल गांधी गत शनिवार को ही स्वदेश लौटे है। सोनिया की अनुपस्थिति में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने आज शाम आज यहां भव्य रैली के बीच ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की शुरुआत की।
इस यात्रा से कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा का संचार होगा
सोनिया गांधी ने ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के लिए अपने एक संदेश में कहा, ‘मैं इसमें पूरी भावना के साथ भाग लूंगी। भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है और मुझे विश्वास है कि हमारे संगठन में फिर से एक नई ऊर्जा का संचार होगा। कांग्रेस जैसी शानदार विरासत वाली हमारी महान पार्टी के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है। मुझे विश्वास है कि हमारे संगठन का कायाकल्प होगा।’
राहुल कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3600 किमी की पदयात्रा करेंगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि यह भारतीय राजनीति में एक परिवर्तनकारी क्षण भी है। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रतिभागियों को बधाई दी, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक लगभग 3,600 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पूरी करेंगे। राहुल गांधी और 118 अन्य ‘भारत यात्री’ गुरुवार को विधिवत पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे।