Site icon hindi.revoi.in

विपक्षी दलों की दूसरी बैठक में सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी, एमडीएमके व मुस्लिम लीग सहित 24 दल लेंगे हिस्सा

Social Share

बेंगलुरु, 12 जुलाई। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के निमित्त सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चाबंदी में जुटे विपक्षी दलों की बेंगलुरु में 17-18 जुलाई को होने वाली दूसरी एकता बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी भी उपस्थित रहेंगी।

8 नई पार्टियों ने विपक्षी दलों के प्रयासों को समर्थन दिया

कांग्रेस द्वारा आहूत बैठक में कम से कम 24 राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार आठ नई पार्टियों ने भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा पेश करने के विपक्षी दलों के प्रयासों को अपना समर्थन दिया है। बिहार की राजधानी पटना में पिछले माह आयोजित पहली विपक्षी बैठक में 15 राजनीतिक दलों के नेताओँ ने हिस्सा लिया था।

बताया जा रहा है कि मरूमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके), कोंगु देसा मक्कल काची (केडीएमके), विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके), रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी), ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), केरल कांग्रेस (जोसेफ), और केरल कांग्रेस (मणि) उन नए राजनीतिक दलों में से हैं, जो बैठक में शामिल होंगे। इनमें केडीएमके और एमडीएमके 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के सहयोगी थे।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने विपक्षी नेताओं को भेजा आमंत्रण

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी शीर्ष विपक्षी नेताओं को अगली एकता बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शीर्ष विपक्षी दल के नेताओं को संबोधित एक पत्र में उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 23 जून को आयोजित विपक्षी बैठक में उनकी भागीदारी के बारे में याद दिलाया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा, ‘हम जुलाई में फिर से मिलने पर सहमत हुए हैं। मेरा मानना है कि इन चर्चाओं को जारी रखना और हमने जो गति बनाई है, उसे आगे बढ़ाना महत्वपूर्ण है। हमें उन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, जिनका सामना हमारा देश कर रहा है।’

खड़गे ने पत्र में कहा, ‘मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया 17 जुलाई को शाम 6.00 बजे बेंगलुरु में होने वाली बैठक और उसके बाद रात्रिभोज में भाग लेना सुनिश्चित करें। बैठक 18 जुलाई 2023 को पूर्वाह्न 11 बजे से जारी रहेगी। बेंगलुरु में आपसे मिलने के लिए उत्सुक हूं।’

Exit mobile version