Site icon hindi.revoi.in

सोनिया गांधी ने राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली, लोकसभा में तय किया 25 वर्षों का लंबा सफर

Social Share

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उनके शपथ लेने से पहले पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को बधाई दी थी। खरगे ने इस क्रम में बताया कि राज्यसभा में सोनिया गांधी की नई शुरुआत है और वह इससे पहले 25 वर्षों तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य रही हैं।

राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहीं सोनिया

सोनिया गांधी ने उच्च सदन में प्रवेश के लिए राजस्थान का रुख किया था और वह वहां से निर्विरोध चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं। राजस्थान में उन्हें निर्विरोध चुनाव जीतने में वहां की विधायकों की संख्या काफी मददगार रही। सच पूछें तो नेहरू-गांधी परिवार से 1964 के बाद किसी ने राज्यसभा का रुख किया और सोनिया गांधी से पहले राज्यसभा में जाने वाली पूर्व पीएम इंदिरा गांधी थी।

सोनिया सहित 14 नेताओं ने ली उच्च सदन की शपथ

नए शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में सोनिया गांधी के अलावा गोला बाबू राव, मेदा रघुनाथ रेड्डी, येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी, संजय कुमार झा, डॉ. सैयद नासिर हुसैन, अजय माकन, सुभाशीष खुंटिया, देवाशीष सामंतराय, अश्विनी वैष्णव, मदन राठौर, बद्दीराजू रविचंद्र, कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह व समिक भट्टाचार्य शामिल हैं।

Exit mobile version