नई दिल्ली, 4 अप्रैल। कांग्रेस संसदीय बोर्ड की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। उनके शपथ लेने से पहले पार्टी अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी को बधाई दी थी। खरगे ने इस क्रम में बताया कि राज्यसभा में सोनिया गांधी की नई शुरुआत है और वह इससे पहले 25 वर्षों तक रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा की सदस्य रही हैं।
#WATCH | Rajya Sabha Chairman #JagdeepDhankhar administers Oath/ Affirmation to the newly – elected member Shrimati Sonia Gandhi in the Parliament House. #RajyaSabha @VPIndia @SoniaGandhi_FC @harivansh1956 pic.twitter.com/ZntDJ53YPk
— SansadTV (@sansad_tv) April 4, 2024
My best wishes to the Congress Parliamentary Party Chairperson, Smt. Sonia Gandhi as she begins her new innings, by taking oath in the Rajya Sabha, today.
Her courageous resilience and dignified grace, in the wake of adversity and upheaval, shall continue to guide our… pic.twitter.com/ReMunHsCbq
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 4, 2024
राज्यसभा में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहीं सोनिया
सोनिया गांधी ने उच्च सदन में प्रवेश के लिए राजस्थान का रुख किया था और वह वहां से निर्विरोध चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं। राजस्थान में उन्हें निर्विरोध चुनाव जीतने में वहां की विधायकों की संख्या काफी मददगार रही। सच पूछें तो नेहरू-गांधी परिवार से 1964 के बाद किसी ने राज्यसभा का रुख किया और सोनिया गांधी से पहले राज्यसभा में जाने वाली पूर्व पीएम इंदिरा गांधी थी।
सोनिया सहित 14 नेताओं ने ली उच्च सदन की शपथ
नए शपथ ग्रहण करने वाले सदस्यों में सोनिया गांधी के अलावा गोला बाबू राव, मेदा रघुनाथ रेड्डी, येरम वेंकट सुब्बा रेड्डी, संजय कुमार झा, डॉ. सैयद नासिर हुसैन, अजय माकन, सुभाशीष खुंटिया, देवाशीष सामंतराय, अश्विनी वैष्णव, मदन राठौर, बद्दीराजू रविचंद्र, कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह व समिक भट्टाचार्य शामिल हैं।