नई दिल्ली, 12 जून। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) अध्यक्ष ममता बनर्जी सहित विपक्षी नेताओं से संपर्क किया। चर्चा के बाद सोनिया गांधी ने विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे को अन्य नेताओं के साथ समन्वय करने के लिए नियुक्त किया है क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हैं।
कांग्रेस पार्टी ने किसी विशेष नाम का सुझाव नहीं दिया
कांग्रेस का मत है कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है, जो संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और नागरिकों को सत्ताधारी दल द्वारा जारी हमले से बचा सके। हालांकि पुरानी पार्टी ने किसी विशेष नाम का सुझाव नहीं दिया है, लेकिन उसने कहा कि यह लोगों के लिए एक राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए है, जो भारत के ‘खंडित सामाजिक ताने-बाने’ को कम करे और लोगों का दर्द दूर करे।
पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘चर्चा और विचार-विमर्श खुले दिमाग और इसी भावना के अनुरूप होना चाहिए। हमारा मानना है कि कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर इस चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए।’
राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन
गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं, 29 जून नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 30 जून तक स्क्रूटनी होगी जबकि दो जुलाई नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी। मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पांच वर्षीय कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।