नई दिल्ली, 16 फरवरी। कांग्रेस संसदीय दल की नेता और पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास भारत में न तो कोई गाड़ी है और न ही कोई घर, लेकिन इटली में उनके पास लगभग 27 लाख रुपये का पुश्तैनी घर है। यह जानकारी उस हलफनामे में दी गई है, जो सोनिया गांधी ने राजस्थान से दाखिल राज्यसभा चुनाव के नामांकन पत्र के साथ दाखिल किया है।
मौजूदा समय सोनिया की कुल संपत्ति 12.53 करोड़ रुपये
चुनावी हलफनामे के अनुसार, सोनिया की कुल संपत्ति 12.53 करोड़ रुपये (12,53,76,822 रुपये) है। इटली में जन्मी 77 वर्षीय सोनिया गांधी के पास 6.38 (6,38,11,415 रुपये) करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें आभूषण, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से रॉयल्टी, निवेश, बांड, बैंक जमा जैसी संपत्तियां शामिल हैं।
सोनिया गांधी ने अपने हलफनामे में उल्लेख किया है कि इटली में अपने पिता से विरासत में मिली आवासीय संपत्ति में उनका हिस्सा मौजूदा बाजार मूल्य पर 26.83 (26,83,594 रुपये) लाख रुपये है। दस्तावेज़ के अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के पास भी 1,07,15,940 रुपये (1.07 करोड़ रुपये) के आभूषण हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी – जिसकी कीमत 57.2 लाख रुपये है – और 1.267 ग्राम सोना – जिसकी कीमत 49.95 लाख रुपये है। उनके पास नई दिल्ली के डेरा मंडी गांव में तीन बीघे (2529.28 वर्ग मीटर) कृषि भूमि भी है, जिसका मूल्य 23,280 रुपये प्रति वर्ग मीटर की मौजूदा बाजार दर के अनुसार 5.88 करोड़ रुपये है।
Sonia Gandhi affidavit pic.twitter.com/wDRUm7j3iW
— Sachin (@Sachin54620442) February 15, 2024
उनकी आय की अन्य धाराओं में एक सांसद के रूप में उनका वेतन, रॉयल्टी आय, बैंक जमा पर ब्याज, म्यूचुअल फंड से लाभांश और आय के स्रोत के रूप में पूंजीगत लाभ शामिल हैं। उनके दस्तावेजों के अनुसार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का पेंगुइन बुक इंडिया, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस, आनंद पब्लिशर्स और कॉन्टिनेंटल पब्लिकेशन के साथ समझौता है और उन्हें किताबों से रॉयल्टी मिलती है।
कुल संपत्ति पांच वर्षों में 72 लाख रुपये बढ़ी
सोनिया गांधी के हलफनामे से यह भी पता चला कि उनकी कुल संपत्ति पांच वर्षों में 72 लाख रुपये बढ़कर 12.53 करोड़ रुपये हो गई है। 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की, जो 2019 में लगभग 27.59 प्रतिशत बढ़कर 11.82 करोड़ रुपये हो गई थी।