नई दिल्ली 17 अक्टूबर। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को भारत में कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित एक गीत जारी किया। इसे पद्मश्री कैलाश खेर ने गाया है।
हरदीप पुरी ने गीत की लॉन्चिंग के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में कोविड-19 की वैक्सीन का उत्पादन और वितरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है और शीध्र भारत सौ करोड़ वैक्सीन की खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि यह न केवल सरकारी कार्यक्रम है, बल्कि यह जन आंदोलन है।
Union Ministers @mansukhmandviya and @HardeepSPuri launch the anthem on India's #COVID19 vaccination.
The song has been sung by eminent singer Padma Shri@Kailashkher
Read: https://t.co/2vLzRpO2Ug pic.twitter.com/Pltny6mEWs#VaccineCentury | #LargestVaccineDrive
— PIB India (@PIB_India) October 16, 2021
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन की 97 करोड खुराक पहले ही दे दी गई हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र वैक्सीन की सौ करोड़ खुराक लाभार्थियों को दे दी जाएगीं।
मांडविया ने यह भी कहा, ‘वैक्सीन को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाना एक बड़ी चुनौती थी और इस चुनौती का हम सब ने मिलकर सामना किया है और कामयाब हुए हैं।’
274 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 97.65 करोड़ से ज्यादा
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को पूर्वाह्न जारी नए आंकड़ों के अनुसार 274 दिनों से चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 अक्टूबर तक देश में टीकाकरण की संख्या 97.65 करोड़ से ज्यादा 97,65,89,540 तक जा पहुंची थी। इनमें शनिवार को 41.20 लाख से ज्यादा 41,20,772 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया।