Site icon hindi.revoi.in

जी-20 शिखर सम्मेलन में विदेशी मेहमानों के लिए होगी गीत-संगीत की प्रस्तुति

Social Share

उदयपुर, 2 दिसम्बर। राजस्थान के उदयपुर में आगामी पांच से सात दिसम्बर तक आयोजित जी-20 शिखर बैठक के दौरान विदेशी मेहमानों के लिए गीत-संगीत की प्रस्तुति होगी। पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि 4 दिसम्बर सायं लीला पैलेस के शीश महल में रिसेप्शन के दौरान म्यूजिक सिंफनी की जाएगी।

पांच दिसम्बर को दिनभर शेरपा बैठक का दौर चलेगा और सायं जगमंदिर में सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसका थीम राजस्थान होगा। इसी प्रकार छह दिसम्बर को पुनः दिनभर बैठक, सायं शिल्पग्राम आर्ट एंड क्राफ्ट विजिट और सायं मानक चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम इंडिया थीम पर होगा।

ये सांस्कृतिक कार्यक्रम आईसीसीआर और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होंगे। सात दिसम्बर को शेरपा सुबह कुंभलगढ़ जाएंगे और फतेह बाग में लंच करेंगे। इस दौरान पुनः म्यूजिकल कंसर्ट आयोजित होगा। इसके बाद शेरपा फतेह बाग से रवाना होकर रणकपुर मंदिर जाएंगे।

Exit mobile version