Site icon hindi.revoi.in

बॉलीवुड : सोनाक्षी सिन्हा की सगाई मिस्ट्री से उठा पर्दा, स्टाइलिश नेल ब्रांड का कर रही थीं प्रचार

Social Share

मुंबई, 11 मई। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं। शेयर की गई तस्वीरों में अदाकारा किसी मिस्ट्री मैन का हाथ पकड़े दिखाई दी थीं। साथ ही उनकी अंगुली में डायमंड रिंग भी नजर आई थी। उन तस्वीरों को देखने के बाद फैन्स ने ये मान लिया था कि एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है।

फिलहाल, सोनाक्षी ने अब अपनी उस सगाई मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया है। उनका बड़ा सपना सगाई करना नहीं, बल्कि कुछ और ही है। वह अपना स्टाइलिश नेल ब्रांड लेकर आई हैं, जो उनके बड़े सपनों में से एक था। सोनाक्षी ने अब अपने इंस्टाग्राम पर फिर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमे वह अपने नाखूनों पर स्टाइलिश नेल लगाए नजर आ रही हैं।

 

सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘शहहहह….. मैं एक राज छिपाकर रखी हूं, यह पता लगाना सो इजी नहीं है कि क्या पक रहा है !!! अपने बेहतरीन अनुमान के साथ कमेंट करें !!’

वहीं सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अलग-अलग स्टाइलिश नेल में एक्ट करती नजर आ रही हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ‘महिलाएं… क्या आप हॉट गर्ल समर और नेलिट को मेरे साथ लेने के लिए तैयार हैं ????’

 

गौरतलब है कि बहुत जल्द सोनाक्षी सिन्हा SOEZI नाम का ब्यूटीकेयर लेकर आ रही है, जिसमें स्टाइलिश नेल मिलेगा। आप अंदाजा लगा सकते है कि सोनाक्षी फिल्मों के अलावा अब बिजनेस में भी अपना कदम रखने जा रही हैं।

जल्द ही कई फिल्मों में लीड रोल में भी नजर आएंगी सोनाक्षी

हालांकि सोनाक्षी सिन्हा कई प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही हैं। इसी क्रम में आदित्य सरपोतदार की फिल्म ‘ककुदा’ में रितेश देशमुख के साथ वह अपनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरा मंडी’ में हुमा कुरेशी के साथ दिखाई देंगी तो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘डबल एक्स एल’ में भी लीड रोल में नजर आएंगी।

Exit mobile version