Site icon Revoi.in

यूपी : लखनऊ बहुमंजिला इमारत हादसे में पूर्व मंत्री और सपा नेता शाहिद मंजूर का बेटा हिरासत में

Social Share

लखनऊ, 25 जनवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में एक बहुमंजिला इमारत ढहने के मामले में यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को हिरासत में ले लिया गया है। डीजी ऑफिस के मुताबिक अपार्टमेंट का जमीन दस्तावेज शाहिद के बेटे नवाजिश और भतीजे तारिक के नाम था।

14 घायलों को मलबे से निकाला जा चुका है

गौरतलब है कि लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र वजीर हसन मार्ग पर मंगलवार की शाम एक बहुमंजिला इमारत ढह गई थी। इस घटना में अब तक 14 लोगों को मलबे से निकाले जाने की खबर है। वहीं अब भी कइयों के मलबे में दबे होने की आशंका है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल मौके पर बचाव अभियान चला रहे हैं। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चार मंजिला इमारत में 12 फ्लैट थे, जिनमें से नौ में लोग रह रहे थे।

लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बुधवार को निर्देश दिया कि हजरतगंज की वजीर हसन रोड पर बनाए गए ‘अलाया’ अपार्टमेंट के ढहने के मामले में उसके भवन मालिक मोहम्मद तारीफ, नवाजिश और शाहिद के साथ-साथ अपार्टमेंट के बिल्डर यजदान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

यजदान बिल्डर की सभी इमारतों को चिह्नित कर जांच के आदेश

मंडलायुक्त ने ये भी आदेश दिए हैं कि लखनऊ शहर में यजदान बिल्डर द्वारा बनवाई गई अन्य इमारतों को चिह्नित कर उनकी जांच की जाए और अवैध निर्माण या खराब गुणवत्ता वाले निर्माण की स्थिति में तत्काल ध्वस्तीकरण कराया जाए।