Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका-भारत टी20 सीरीज : विराट सहित कुछ सीनियरों को दिया जाएगा विश्राम, 29 मई को टीम इंडिया की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 5 मई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगले माह प्रस्तावित पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा 29 मई को अहमदाबाद में की जाएगी। उसी दिन मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल खेला जाएगा।

माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीनियर चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के अलावा आयरलैंड सीरीज के लिए भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित कुछ और सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने के मूड में हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार चयनकर्ता दोनों सीरीज में आईपीएल 2022 के दौरान जानदार प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों पर दांव खेलना चाहते हैं। इस कड़ी में विराट सहित पर विचार किया जा रहा है।

उमरान मलिक, पृथ्वी व अभिषेक पर निगाहें, हार्दिक की वापसी तय

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि इन दोनों सीरीज के लिए जम्मू-कश्मीर के मारक तेज गेंदबाज उमरान मलिक और पृथ्वी शॉ को चुना जा सकता है। अभिषेक शर्मा पर भी चयनकर्ताओं की नजर होगी। ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की भी टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है।

टी20 विश्व कप के लिए शीर्ष क्रम में सही विकल्प की भी तलाश

टीम चयन के दौरान एक अन्य मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा होगी कि क्या कप्तान रोहित शर्मा, उप कप्तान केएल राहुल और प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए जाने वाली टीम इंडिया के शीर्ष क्रम के लिए सही विकल्प हैं या नहीं।

गौरतलब है कि लंबे समय से बतौर कप्तान रोहित शर्मा बड़ा स्कोर देने में विफल रहे हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा ने अब तक खेले नौ मैचों में 123 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 155 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ आरसीबी के ओपनर विराट कोहली इस दौरान खेले 11 मैचों में 116 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 216 रन ही बना पाए हैं। इससे जाहिर है कि उन्हें आराम की जरूरत है ताकि वह एक नई एनर्जी के साथ मैदान में लौटें।

इन दोनों के विपरीत आईपीएल की नवप्रवेशी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल कुशल नेतृत्व के साथ बेहतर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में दिख रहे हैं। इस सीजन में उन्होंने 145 के औसत से दो शतक सहित अब तक 451 रन बनाए हैं।

Exit mobile version