Site icon hindi.revoi.in

‘कुछ तत्व भारत का विकास नहीं चाहते, इनसे न डरें’, जानिए संघ प्रमुख ने किस पर साधा निशाना

Social Share

नई दिल्ली, 10 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को बड़ा बयान दिया है। मोहन भागवत ने कहा है कि कुछ तत्व, जो नहीं चाहते कि भारत विकास करे, इसके विकास की राह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। मोहन भागवत ने आगे ये भी कहा है कि ऐसे तत्वों से डरने की कोई जरूरत नहीं है। अपने संबोधन में मोहन भागवत ने छत्रपति शिवाजी महाराज के समय का भी उदाहरण दिया है। आइए जानते हैं कि मोहन भागवत ने और क्या कुछ कहा है।

मोहन भागवत ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के समय में भी ऐसी ही स्थिति थी, लेकिन धर्म की शक्ति का उपयोग करके इससे निपटा गया था। उन्होंने कहा है कि अतीत में भारत पर बाहरी आक्रमण काफी हद तक दिखाई देते थे, इसलिए लोग सतर्क रहते थे, लेकिन अब वे विभिन्न रूपों में सामने आ रहे हैं।

मोहन भागवत ने कहा कि जब ताड़का ने आक्रमण किया, तो बहुत अराजकता फैल गई और वह राम और लक्ष्मण द्वारा केवल एक बाण से मारी गई, लेकिन पूतना राक्षसी जो शिशु कृष्ण को मारने आई थी उसके मामले में, वह शिशु कृष्ण को स्तनपान कराने के लिए मौसी के वेश में आयी थी, लेकिन चूंकि वह कृष्ण थे, उन्होंने उसे मार डाला। मोहन भागवत ने कहा कि आज की स्थिति भी वैसी ही है। हमले हो रहे हैं और वे हर तरह से विनाशकारी हैं, चाहे वह आर्थिक हो, आध्यात्मिक हो या राजनीतिक।

Exit mobile version