Site icon Revoi.in

मोहाली टेस्ट : पंत की अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों का ठोस प्रदर्शन, पहले दिन मेजबानों ने ठोके 357 रन

Social Share

मोहाली, 4 मार्च। युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत (96 रन, 97 गेंद, चार छक्के, नौ चौके) ने स्वभाव के अनुरूप एक बार फिर आक्रामक बल्लेबाजी का नजारा प्रस्तुत किया और उनकी अगुआई में भारतीय बल्लेबाजों के ठोस प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ प्रारंभ प्रथम टेस्ट के पहले ही दिन 85 ओवरों में छह विकेट पर 357 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया।

भारत बनाम श्रीलंका प्रथम क्रिकेट टेस्ट का स्कोर कार्ड

पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में सिक्के की उछाल जीतने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनका यह निर्णय कहीं से गलत साबित नहीं हुआ क्योंकि कमोबेश सभी बल्लेबाजों ने उपयोगी अंशदान किया।

हनुमा और कोहली के बीच 90 रनों की भागीदारी

हालांकि ओपनरद्वय मयंक अग्रवाल (33) व रोहित शर्मा (29) 52 रनों की शुरुआता भागीदारी करने के बाद लंच (26 ओवरों में 2-109) के पहले ही लौट चुके थे। लेकिन हनुमा विहारी (58 रन, 128 गेंद, पांच चौके) के बल्ले से पारी का पहला अर्धशतक निकला तो उनके और अंतरराष्ट्रीय करिअर का 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली (45 रन, 76 रन, पांच चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की मजबूत साझेदारी आ गई।

कोहली हालांकि एक बार फिर तिहरे अंकों तक नहीं पहुंच सके, लेकिन इस दौरान उन्होंने आठ हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज का गौरव हासिल कर लिया। इसी क्रम में दोनों बल्लेबाज पांच रनों के अंतराल पर पैवेलियन लौट गए।

पंत का विस्फोटक अंदाज, जडेजा के साथ जोड़े 102 रन

चाय (53 ओवरों में चार विकेट पर 199 रन) के तनिक पहले उतरे पंत और श्रेयस अय्यर (27) ने 53 रनों की भागीदारी के बीच दल को 200 के पार पहुंचाया तो श्रेयस के रूप में पांचवां विकेट 228 के योग पर गिर गया। फिलहाल रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन, 82 गेंद, पांच चौके) का साथ पाने के साथ ही पंत ने अपना विस्फोटक अंदाज दिखाना शुरू किया। इन दोनों ने अंतिम सत्र के दौरान एक दिनी शैली में बल्लेबाजी करते हुए महज 118 गेंदों पर 102 रनों की भागीदारी से दल को 332 तक पहुंचा दिया।

लकमल ने दूसरी नई गेंद पर पंत को लौटाया

हालांकि श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 80 ओवरों बाद दूसरी नई गेंद ली और पहले ही ओवर में पेसर सुरंगा लकमल ने पांचवीं गेंद पर पंत को बोल्ड मार दिया, जो अपने शतक से चार रन दूर रह गए। बचे समय में रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 10 रन) ने जडेजा के साथ मिलकर दल को 350 के पार पहुंचा दिया। श्रीलंका के लिए वामहस्त स्पिनर लसिथ एम्बल्डेनिया ने दो सफलताओं के लिए 107 रन खर्च किए।