Site icon hindi.revoi.in

क्रिकेट विश्व कप में आईसीसी की फिर साझेदार बनी शीतल पेय कम्पनी कोका-कोला

Social Share

मुंबई, 28 जुलाई। दुनियाभर में लोकप्रिय अमेरिकी शीतल पेय कम्पनी कोका-कोला और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बीच एक बार फिर आगामी आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए साझेदारी हो गई है।

आईसीसी का विशिष्ट गैर-अल्कोहल पेय भागीदार बना कोका-कोला

आईसीसी और प्रतिष्ठित पेय कम्पनी के बीच चार साल की वैश्विक रणनीतिक साझेदारी समझौते का एक हिस्सा है। इस साझेदारी के तहत कोका-कोला आईसीसी का विशिष्ट गैर-अल्कोहल पेय भागीदार बन जाएगी। अमेरिकी कम्पनी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। एक संयुक्त बयान के अनुसार, ‘इस साझेदारी के तहत कोका-कोला आईसीसी का विशेष शीतल पेय भागीदार बन गई है।’

इसके साथ ही कोका-कोला दुनियाभर के प्रशंसकों के साथ जुड़ने, एकता की विरासत विकसित करने और ऑनलाइन और ऑफलाइन गतिविधियों की श्रृंखला के माध्यम से सच्ची खेल भावना पैदा करने के लिए अपनी प्रतिष्ठित वैश्विक पहुंच का उपयोग करेगा।

कोका-कोला इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन) अर्नब रॉय ने कहा, ‘आईसीसी क्रिकेट विश्व कप देश का सबसे बड़ा क्रिकेट आयोजन है। आईसीसी के साथ साझेदारी हमें अपने ग्राहकों, उपभोक्ताओं, ब्रांड और क्रिकेट को साथ लाने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।’

आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा, ‘हम कोका-कोला के साथ अपनी भागीदारी को लेकर रोमांचित हैं।’ इस विश्व कप का पहला मुकाबला पांच अक्टूबर को अहमदाबाद में मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

Exit mobile version