Site icon hindi.revoi.in

पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत, सऊदी यात्रा बीच में छोड़कर लौट रहे पीएम मोदी

Social Share

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार की दोपहर पर्यटकों के एक ग्रुप पर हुए कायराना आतंकी हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य कई पर्यटक गंभीर रूप से घायल हैं। केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। हालांकि सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है।

उधर आज ही दिन में दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद तत्काल गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनके निर्देश पर गृह मंत्री दिल्ली में उच्चाधिकारियों की आपात बैठक के बाद श्रीनगर पहुंचे। वहीं पीएम मोदी खुद सऊदी अरब दौरा बीच में छोड़ स्वदेश लौट रहे हैं।

सीएम उमर अब्दुल्ला ने शाह को दी विस्तृत जानकारी

इस बीच अमित शाह श्रीनगर पहुंचे तो जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने उन्हें पहलगाम आतंकी हमले के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एलजी मनोज सिन्हा और अन्य उच्चस्तरीय अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।

 

अलर्ट मोड पर मुंबई पुलिस

वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के कई बडे शहरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस क्रम में मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारी ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस सूत्रों ने कहा कि मुंबई पुलिस अक्सर अलर्ट मोड पर होती है, लेकिन हमले के बाद और भी ज्यादा विजिलेंस बढ़ाया गया है। महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा का जायजा लिया गया है और हर जगह सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Exit mobile version