श्रीनगर, 23 फरवरी। कश्मीर घाटी में हुई जबर्दस्त बर्फबारी से केंद्रशासित प्रदेश में बड़ी तबाही की खबर है। श्रीनगर समेत कई इलाकों में बिजली के टावर गिरने से पूरे कश्मीर की बत्ती फिलहाल गुल है। कश्मीर से 35 उड़ानें रद की जा चुकी हैं और जबकि ट्रेनों का बुरा हाल है। बिजली के टावर गिरने से लगभग आधा दर्जन वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
श्रीनगर में 8 इंच से ज्यादा हिमपात, बर्फ के बोझ से डल झील में डूबे कई शिकारे
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में पूर्वाह्न तक करीब आठ इंच हिमपात दर्ज किया गया, जिससे उड़ान और रेलवे परिचालन बाधित
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
बीती रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में जबर्दस्त बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के चलते जगह-जगह भू-स्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। कश्मीर संभाग में भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से काजीकुंड ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय
मौसम विभाग ने कहा – रात से साफ होने लगेगा मौसम
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सैंकड़ों वाहन भूस्खलन के कारण फंस गए हैं जबकि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य रोक दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से मौसम साफ होने लगेगा और अंत तक अब कोई बर्फबारी का अनुमान नहीं है।