Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी, 5 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द…अब तक 50 की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाशिंगटन, 27 दिसंबर। अमेरिका में बर्फीले तूफान के कारण 5,500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वॉशिंगटन पोस्ट ने यह रिपोर्ट दी है। इससे पहले मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि अमेरिका में सोमवार सुबह तक कड़ाके की ठंड और तूफान से संबंधित घटनाओं के कारण कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि बर्फीले तूफान के कारण सोमवार शाम पांच हजार 500 से अधिक उड़ाने रद्द की गई हैं।

एनबीसी न्यूज ने बताया कि कोलोराडो, इलिनोइस, कंसास, केंटकी, मिशिगन, मिसौरी, नेब्रास्का, न्यूयॉर्क, ओहियो, ओक्लाहोमा, टेनेसी और विस्कॉन्सिन जैसे कम से कम 12 प्रांतों में कुल 50 मौतों की सूचना दी है। पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क राज्य के बफ़ेलो शहर में सप्ताहांत में एक मीटर से अधिक बर्फ गिरने से सबसे अधिक लोग हताहत हुए है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोमवार शाम तक कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है।

अमेरिका में कई सड़कें बंद
इस बर्फबारी के चलते अमेरिका में कई राजमार्गों को बंद कर दिया, उड़ानें बंद कर दीं और ये खतरनाक मौसम क्रिसमस यात्रियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की 70 फीसदी आबादी मौसम की चेतावनी के दायरे में है। नेशनल वेदर सर्विस( NWS) ने अलर्ट जारी किया है।

Exit mobile version