चेन्नई, 30 जून। भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां खेले जा रहे एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को भी एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपना वर्चस्व दिखाया। इस क्रम में ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने करिअर बेस्ट गेंदबाजी के सहारे 77 रन देकर आठ विकेट चटका दिए और दक्षिण अफ्रीकी टीम 266 रनों पर सीमित होने के साथ फॉलोआन खा बैठी।
पहली पारी में भारत को 337 रनों की लीड, मेहमान अब भी 105 रन पीछे
भारत के विशाल स्कोर (छह विकेट पर 603 रन पारी घोषित) के मुकाबले 337 रनों से पिछड़े मेहमानों ने हालांकि दूसरी पारी में ठोस प्रदर्शन किया और शतकवीर सुने लुस (109 रन, 203 गेंद, 234 मिनट, 18 चौके) व पारी की शुरुआत करने वाली कप्तान लॉरा वोलवार्ट (नाबाद 93 रन, 252 गेंद, 308 मिनट, 12 चौके) की जिम्मेदाराना बल्लेबाजी से स्टंप्स तक दो विकेट पर 232 रन बना लिए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत से 105 रन से पीछे है जबकि सोमवार को मुकाबले का अंतिम दिन है।
Stumps on Day 3 in Chennai!
A massive wicket in the final session for #TeamIndia
South Africa move to 232/2.
See you tomorrow for Day 4 action!
Scorecard ▶️ https://t.co/4EU1Kp7wJe#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yhHOSlCAsp
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 30, 2024
पहली पारी में 30 रनों की वृद्धि पर लौटीं अंतिम 6 बल्लेबाज
दक्षिण अफ्रीका ने पिछली शाम के स्कोर चार विकेट पर 236 रनों से आगे खेलना शुरू किया तो 12.3 ओवरों में सिर्फ 30 रनों की वृद्धि पर अंतिम छह बल्लेबाज लौट गईं। इनमें राणा ने अकेले पांच शिकार किए, जिन्होंने शनिवार को तीन विकेट चटकाए थे।
मारियान कैप (74 रन, 141 गेंद, 173 मिनट, आठ चौके) दूसरी शाम के अपने स्कोर में सिर्फ पांच रन जोड़कर दिन के पांचवें ओवर में राणा की शिकार बनीं। राणा ने इसी ओवर में सिनालो जाफ्टा (0) को खाता भी नहीं खोलने दिया। उधर दीप्ति शर्मा (2-47) ने एनेरी डेर्कसेन (5) को लौटाया।
राणा के नाम महिला टेस्ट की एक पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा
देहरादून की 30 वर्षीया अनुभवी स्पिनर स्नेह राणा ने दूसरे दिन की दूसरी नाबाद बल्लेबाज नैडिन डिक्लार्क (39 रन, 44 गेंद, छह चौके) सहित अंतिम तीन बल्लेबाजों को लगातार ओवरों में जीमकर 84.3 ओवरों में मेहमान पारी खत्म कर दी। राणा का यह प्रदर्शन भारत की नीतू डेविड (8-53) और ऑस्ट्रेलिया की एश्ली गार्डनर (6-66) के बाद महिला टेस्ट की एक पारी में तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है।
वोलवार्ट व लुस के बीच 190 रनों की रिकॉर्ड भागीदारी
हालांकि फॉलोआन खाने के बाद लंच के पहले ही दूसरी पारी शुरू करने वाले दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत फिर बिगड़ गई, जब आठवें ओवर में दीप्ति शर्मा (1-56) ने 16 के स्कोर पर एनेके बॉश (9) को पगबाधा कर दिया।
लेकिन कप्तान वोलवार्ट व तीसरे क्रम पर उतरीं 28 वर्षीया हरफनमौला लुस ने भारत को अगली सफलता के लिए तरसा दिया। दोनों ने लंच (1-29) व चाय (1-124) पार करते हुए दूसरे विकेट के लिए 394 गेंदों पर 190 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर दी और अपनी टीम को संघर्ष में लौटा दिया।
भारत के खिलाफ शतक जड़ने वाली लुस दूसरी दक्षिण अफ्रीकी
पहली पारी में भी आकर्षक 65 रन बनाने वाली लुस ने इसी क्रम में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया, जिससे वह मिगनोन डु प्रीज (2014 में 102 रन) के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने वाली दक्षिण अफ्रीका की दूसरी खिलाड़ी बनीं। अंततः भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (1-24) ने 74वें ओवर में 206 के योग पर लुस को पगबाधा कर यह भागीदारी तोड़ी। लेकिन तब तक दोनों बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर चुकी थीं।
Who else but skipper @ImHarmanpreet with a crucial breakthrough!
Sune Luus departs for 109.
Follow the match ▶️ https://t.co/4EU1Kp6YTG#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/I2zNGfSlfy
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 30, 2024
अंततः 85 ओवरों बाद तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो वोलवार्ट के साथ मारियान कैप (नाबाद 15 रन, 38 गेंद, एक चौका) क्रीज पर थीं। दिलचस्प तो यह रहा कि पहली पारी में आठ शिकार करने वालीं स्नेह राणा दूसरी पारी में 20 ओवरों में 64 रन खर्च कर एक भी सफलता नहीं पा सकीं।