Site icon hindi.revoi.in

महिला टी20 विश्व कप : पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को झटका, स्मृति मंधाना चोटिल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

केपटाउन, 11 फरवरी। दक्षिण अफ्रीका में जारी आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से पहले गत उपजेता भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा, जब अनुभवी ओपनिंग बैटर और उप कप्तान स्मृति मंधाना अंगुली में चोट लगने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को यहां न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गईं। हालांकि, कार्यवाहक कोच हृषिकेश कानिटकर ने पुष्टि की है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है और मंधाना के 15 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे गेम से उपलब्ध होने की संभावना है।

इस बीच राहत की खबर यह भी है कि कप्तान हरमनप्रीत कौर फिट बताई जा रही हैं। हरमनप्रीत को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान कंधे में चोट लग गई थी।

कोच कानिटकर बोले – वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच से  उपलब्ध रहने की उम्मीद

कानिटकर ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बेसब्री से इंतजार है। हरमन खेलने के लिए फिट है, उसने पिछले दो दिनों से नेट्स में बल्लेबाजी की है, वह ठीक है। स्मृति को अंगुली में चोट लगी है और वह नहीं खेल पाएगी। यह फ्रैक्चर नहीं है और हमें उम्मीद है कि वह दूसरे गेम से उपलब्ध होगी।’

भारत के स्टैंड-इन कोच कानिटकर इससे पहले बतौर खिलाड़ी भारत-पाकिस्तान के बीच दबाव के गवाह रहे हैं। जब 1998 में ढाका में मशहूर इंडिपेंडेंस कप फाइनल में उन्होंने विनिंग शॉट खेला था। महिला विश्व कप को लेकर वह टीम की तैयारियों से खुश हैं। भारत 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले संस्करण का उप विजेता है, जब मेजबानों ने खिताबी जंग जीती थी।

केपटाइन की पिच से स्पिनरों को मदद मिलने उम्मीद

दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टी20 विश्व कप मौजूदा संस्करण में टीम को तीन सप्ताह से ज्यादा की ट्रेनिंग मिली है। कानिटकर ने न्यूलैंड्स ग्राउंड पर स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों का आकलन किया। उन्होंने कहा, ‘दीप्ति शर्मा, राधा यादव, देविका वैद्य और राजेश्वरी गायकवाड़ के रूप में चार फ्रंटलाइन स्पिन विकल्पों के साथ टीम बढ़िया तैयारी कर रही है। पूर्वी लंदन में पिचें भारत के समान ही थीं, लेकिन केपटाउन (भारत के पहले दो ग्रुप मैचों का आयोजन स्थल) के हालात निश्चित नहीं हैं। मैंने कल ओपनिंग (दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका) मैच देखा और पिच अच्छी लग रही थी। स्पिन के लिए कुछ सहायता थी, लेकिन इससे अच्छी क्रिकेट बनेगी।’

Exit mobile version