Site icon hindi.revoi.in

स्मृति मंधाना ने जड़ा रिकॉर्ड आठवां शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर 2-1 से जीती एक दिनी सीरीज

Social Share

अहमदाबाद, 29 अक्टूबर। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार की रात यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत की ओर से रिकॉर्ड आठवां एक दिनी शतक (100 रन, 122 गेंद, 10 चौके) जड़ा और उनकी टीम ने तीसरे व अंतिम एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को 34 गेंदों के शेष रहते छह विकेट की आसान शिकस्त देने के साथ तीन मैचों की महिला एकदिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।

मंधाना व हरमनप्रीत के बीच तीसरे विकेट पर 117 रनों की भागीदारी

सिक्के की उछाल जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम ने ब्रुक हैलिडे (86 रन, 96 गेंद, तीन छक्के, नौ चौके) की ठोस अर्धशतकीय पारी से 49.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 232 रन बनाए थे। जवाब में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मंधाना व कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 59 रन, 63 गेंद, छह चौके) के बीच तीसरे विकेट के लिए 115 गेंदों पर हुई 117 रनों की साझेदारी कारगर रही और 45.2 ओवरो में चार विकेट पर 236 रन बना लिए।

उल्लेखनीय है कि इसी स्टेडियम में सीरीज के तीनों मैच खेले गए। बीते दिनों पहली बार टी20 विश्व कप जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम गत 24 अक्टूबर को पहले मैच में हरमनप्रीत एंड कम्पनी के हाथों 59 रनों से हार गई थी, लेकिन 27 अक्टूबर को दूसरे मुकाबले में 76 रनों की जीत से मेहमानों ने सीरीज को आज के लिए खोल दिया था।

स्मृति ने आठवें शतक से मिताली राज को पछाड़ा

मुंबई की 28 वर्षीया बल्लेबाज स्मृति ने भारतीय पारी के दौरान अपने 88वें मैच में आठवां एक दिनी शतक जड़ते हुए पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा, जिनके पास अब तक सात एक दिनी शतक (232 मैच) का भारतीय रिकॉर्ड था। खैर शतक पूरा करते ही उप कप्तान स्मृति 41वें ओवर में हन्ना रो की गेंद पर बोल्ड हो गईं (3-209)।

स्कोर कार्ड

हरमनप्रीत ने 19वें अर्धशतक के बीच जेमिमा रॉड्रिग्स (22 रन, 18 गेंद, चार चौके) के साथ स्कोर 232 तक पहुंचाया तो 45वें ओवर में जेमिमा लौट गईं। फिलहाल हरमनप्रीत ने अगले ओवर में विपक्षी कप्तान सोफी डिवाइन की गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया।

इससे पहले ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ दीप्ति शर्मा (3-39) व युवा लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा (2-41) सहित भारतीय गेंदबाजों ने पारी की शुरुआत से ही सटीक लाइन-लेंग्थ से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। 11वें ओवर में 36 पर तीन विकेट खोने के बाद नई बल्लेबाज ब्रुक हैलिडे ने ओपनर जॉर्जिया प्लिमर (39 रन, 67 गेंद, छह चौके) के साथ मिलकर स्कोर 66 तक पहुंचाया। प्लिमर के बाद मैडी ग्रीन (19 रन, 15 गेंद, दो चौके) जल्द लौट गईं। इस प्रकार 24 ओवरों में 88 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे।

हैलिडे व इजाबेल ने छठे विकेट पर जोड़े 64 रन

हालांकि हैलिडे ने इसके बाद विकेटकीपर इजाबेल गेज (25 रन, 49 गेंद, एक चौका) संग छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़ते हुए दल को डेढ़ सौ के पार कराया। हैलिडे ने थकान हावी होने के बावजूद कुछ बड़े शॉट लगाए। वह 46वें ओवर में दीप्ति की गेंद पर राधा यादव को कैच दे बैठीं। अंतिम क्षणों में लिया ताहुहू ने आक्रामक 24 रन बनाकर (14 गेंद, एक छक्का, दो चौके) न्यूजीलैंड को 232 तक पहुंचाने में मदद की।

Exit mobile version