गोल्ड कोस्ट, 1 अक्टूबर। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने यहां कैरारा ओवल ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे एकमात्र दिवा-रात्रि टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक (127 रन, 216 गेंद,एक छक्का, 22 चौका) जड़ने के साथ ही इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
Bringing the First 100 in style, So @mandhana_smriti is the first Indian woman to score a ton in a pink ball Test! What a feat, can’t get better🤙🏻#AUSvsIND #PinkBallTest pic.twitter.com/KpUpGBV9mh
— Reema Malhotra (@ReemaMalhotra8) October 1, 2021
दूसरे दिन भी बारिश का खलल, भारत के 5-276 रन
हालांकि गुलाबी गेंदों के साथ खेले जा रहे चार दिवसीय टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को भी बारिश से खलल पड़ा और चाय के तनिक पहले रोका गया खेल फिर शुरू नहीं हो सका। स्टंप्स के वक्त भारत ने 101.5 ओवरों में पांच विकेट पर 276 रन बनाए थे। उस समय दीप्ति शर्मा 12 और विकेटकीपर तान्या भाटिया बिना खाता खोले खेल रही थीं।
मंधाना और पूनम राउत के बीच शतकीय भागीदारी
पूनम भी लंच (84 ओवरों में 3-231) के पहले मोलिनेक्स का दूसरा शिकार बन गईं। कप्तान मिथाली राज (30) और यस्तिका भाटिया (19) ने तीसरे विकेट पर 47 रनों की भागीदारी से दल को 250 के पार 261 तक पहुंचाया। लेकिन दोनों ही 13 रनों के भीतर लौट गईं (5-274)। 99वें ओवर में मिथाली रन आउट हुईं तो मौसम भी खराब हो रहा था। यहीं ड्रिंक्स इंटरवल लेना पड़ा और इसके बाद तीन ओवरों का ही खेल हो सका था कि बारिश आ धमकी।
Fantastic knock @mandhana_smriti!
Many congratulations on scoring your first Test hundred.
Keep scoring and inspiring! 👏🏻#PinkBallTest #AUSvIND pic.twitter.com/EmwI7ds66O
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 1, 2021
इसके पूर्व गुरुवार को पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारत को मंधाना और शेफाली वर्मा (31) ने 93 रनों की साझेदारी से मजबूत शुरुआत दी थी। हालांकि खेल बारिश की दो बाधाओं के बीच चाय के बाद 44.1 ओवरों में स्थगित करना पड़ा था।