Site icon Revoi.in

महिला विश्व कप क्रिकेट : भारत की बड़ी जीत में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत का धमाल, वेस्टइंडीज 155 रनों से परास्त

Social Share

हैमिल्टन, 12 मार्च। ओपनर स्मृति मंधाना (119 रन, 123 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (109 रन, 107 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के जबर्दस्त शतकीय प्रहारों की मदद से भारत ने शनिवार को यहां सेडन पार्क में न सिर्फ आईसीसी महिला एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया वरन कीर्तिमानों की झड़ी के बीच वेस्टइंडीज को 155 रनों से धराशायी करते हुए स्वयं को अंक तालिका मे शीर्ष पर पहुंचा दिया।

विश्व कप इतिहास में भारत का सर्वोच्च स्कोर

भारत ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद स्मृति व हरमनप्रीत के बीच चौथे विकेट पर 184 रनों की बहुमूल्य साझेदारी के सहारे आठ विकेट पर 317 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है। यही नहीं वरन विश्व कप में पहली बार भारत 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हुआ। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर ही सीमित हो गई।

आठ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया

आठ टीमों की राउंड भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों हराने के बाद भारतीयों को गत 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 62 रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी। वहीं अपने पहले दो मैचों में क्रमशः न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड पर स्तब्धकारी जीत हासिल करने वाले वेस्टइंडीज की यह पहली पराजय है।

स्कोर कार्ड

इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों में चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर जा पहुंची है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भी चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत का मौजूदा नेट रन रेट (1.333) सबसे अच्छा है।

विश्व कप में किसी भी विकेट पर भारत की सबसे बड़ी साझेदारी

हालांकि भारत ने 14वें ओवर में 78 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन ‘मैन ऑफ द मैच’ स्मृति मंधाना ने एक छोर जाम कर रखा था और हरमनप्रीत के क्रीज में उतरते ही दोनों बल्लेबाज आक्रामक हो उठीं। इस दौरान मंधाना ने जहां अपना पांचवां एक दिनी शतक जड़ा वहीं हरमनप्रीत के बल्ले से चौथी शतकीय पारी निकली और दोनों ने 172 गेंदों पर 184 रन जोड़ दिए, जो भारत के लिए महिला विश्व कप में किसी भी विकेट पर सबसे बड़ी साझेदारी बन गई।

डोटिन व मैथ्यूज की शतकीय भागीदारी के बाद बिखरी कैरेबियाई टीम

जीत के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन (62 रन, 46 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व हेली मैथ्यूज (43 रन, 36 गेंद, छह चौके) ने 74 गेंदों पर 100 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद स्पिनर स्नेह राणा (3-22) और तेज गेंदबाज मेघना सिंह (2-27) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर इस कदर दबाव बढ़ाया कि 62 रनों की वृद्धि पर सभी 10 बल्लेबाज लौट गईं।

झूलन के नाम विश्व कप में अब सर्वाधिक 40 विकेट

स्नेह व मेघना के अलावा 39 वर्षीया अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर ने आपस में तीन विकेट बांटे। इसी क्रम में झूलन के अब विश्व कप में सर्वाधिक 40 विकेट हो गए हैं।