हैमिल्टन, 12 मार्च। ओपनर स्मृति मंधाना (119 रन, 123 गेंद, दो छक्के, 13 चौके) और उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (109 रन, 107 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के जबर्दस्त शतकीय प्रहारों की मदद से भारत ने शनिवार को यहां सेडन पार्क में न सिर्फ आईसीसी महिला एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया वरन कीर्तिमानों की झड़ी के बीच वेस्टइंडीज को 155 रनों से धराशायी करते हुए स्वयं को अंक तालिका मे शीर्ष पर पहुंचा दिया।
India seal a big 155-run win over West Indies 💪#CWC22 pic.twitter.com/0VFyqxxnuB
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) March 12, 2022
विश्व कप इतिहास में भारत का सर्वोच्च स्कोर
भारत ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद स्मृति व हरमनप्रीत के बीच चौथे विकेट पर 184 रनों की बहुमूल्य साझेदारी के सहारे आठ विकेट पर 317 रन बनाए, जो टूर्नामेंट के इतिहास में उसका सर्वोच्च स्कोर है। यही नहीं वरन विश्व कप में पहली बार भारत 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में सफल हुआ। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 40.3 ओवरों में 162 रनों पर ही सीमित हो गई।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡!👏 👏
Hundreds from @mandhana_smriti & @ImHarmanpreet 👍 👍
Impressive performance with the ball 👌 👌
The @M_Raj03-led #TeamIndia complete a clinical 1⃣5⃣5⃣-run victory over the West Indies. 🙌 🙌 #CWC22 | #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/XG2jJTdV5P
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
आठ टीमों की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची टीम इंडिया
आठ टीमों की राउंड भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। पहले मैच में पाकिस्तान को 107 रनों हराने के बाद भारतीयों को गत 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड के हाथों 62 रनों से पराजय झेलनी पड़ी थी। वहीं अपने पहले दो मैचों में क्रमशः न्यूजीलैंड और गत चैंपियन इंग्लैंड पर स्तब्धकारी जीत हासिल करने वाले वेस्टइंडीज की यह पहली पराजय है।
इसके साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों में चार अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर जा पहुंची है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के भी चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत का मौजूदा नेट रन रेट (1.333) सबसे अच्छा है।
विश्व कप में किसी भी विकेट पर भारत की सबसे बड़ी साझेदारी
डोटिन व मैथ्यूज की शतकीय भागीदारी के बाद बिखरी कैरेबियाई टीम
जीत के लिए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज डिएंड्रा डोटिन (62 रन, 46 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) व हेली मैथ्यूज (43 रन, 36 गेंद, छह चौके) ने 74 गेंदों पर 100 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद स्पिनर स्नेह राणा (3-22) और तेज गेंदबाज मेघना सिंह (2-27) की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने कैरेबियाई बल्लेबाजों पर इस कदर दबाव बढ़ाया कि 62 रनों की वृद्धि पर सभी 10 बल्लेबाज लौट गईं।
Legend.#CWC22 pic.twitter.com/obwKpjVvOE
— ICC (@ICC) March 12, 2022
झूलन के नाम विश्व कप में अब सर्वाधिक 40 विकेट
स्नेह व मेघना के अलावा 39 वर्षीया अनुभवी पेसर झूलन गोस्वामी, राजेश्वरी गायकवाड़ और पूजा वस्त्राकर ने आपस में तीन विकेट बांटे। इसी क्रम में झूलन के अब विश्व कप में सर्वाधिक 40 विकेट हो गए हैं।