Site icon hindi.revoi.in

स्मृति ईरानी ने कसा तंज – कांग्रेस ने अमेठी में पहले ही हार स्वीकार कर ली है  

Social Share

अमेठी, 3 मई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि अमेठी के चुनावी मैदान में गांधी परिवार के किसी सदस्य का नहीं होना, यह संकेत है कि कांग्रेस ने मतदान से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। अमेठी से निर्वतमान सांसद ईरानी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गांधी परिवार का अमेठी में चुनावी मैदान में नहीं होना, इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस ने इस सीट पर मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है।’’

स्मृति ईरानी ने यह टिप्पणी कांग्रेस के करीबी के.एल. शर्मा द्वारा अमेठी सीट से नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर की। गांधी परिवार का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यदि उन्हें लगता कि इस सीट पर जीत की कोई उम्मीद है तो वे यहां से चुनाव लड़ते, न कि अपना प्रतिनिधि उतारते।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव में मतदान से पहले यहां एक इतिहास रचा गया है और 20 मई को जब लोग मतदान केंद्र पर जाएंगे तो वे एक बार फिर मोदीजी को अपना आशीर्वाद देंगे। अमेठी में एक नया इतिहास रचा जाएगा।’’

Exit mobile version