Site icon hindi.revoi.in

स्मृति ईरानी ने बेटी पर लगे आरोपों के बाद कांग्रेस, जयराम रमेश व पवन खेड़ा को भेजी कानूनी नोटिस

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 24 जुलाई। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बेटी जोइस ईरानी पर गोवा में ‘अवैध बार’ चलाने का आरोप लगाने वाले कांग्रेस नेताओं पर पलटवार करते हुए उन्हें कानूनी नोटिस भेजी है।

स्मृति ईरानी ने अपने वकील के माध्यम से कांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश और पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में ईरानी की बेटी पर गोवा में अवैध बार चलाने का आरोप लगाया था।

खेड़ा ने जोइस ईरानी पर बार के लिए अवैध लाइसेंस जारी करवाने का लगाया था आरोप

पवन खेड़ा ने कहा था, “केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्त्रां पर शराब परोसने के लिए फर्ज़ी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा है। केंद्रीय मंत्री की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फर्जी दस्तावेज़ देकर ‘बार लाइसेंस’ जारी करवाए।”

कांग्रेस के आरोपों के बाद स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा था, ‘मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां सोनिया और राहुल गांधी की 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। उसकी गलती यह है कि उसकी मां ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा।’

स्मृति ने खेड़ा और कांग्रेस पार्टी को अदालत में देखने की बात कही थी

स्मृति ने अपनी बेटी पर लगाए आरोपों के निराधार बताते हुए कहा था कि उनकी 18 साल की बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और कोई बार नहीं चलाती। उन्होंने आरोप लगाने के लिए पवन खेड़ा और कांग्रेस पार्टी को अदालत में देखने की बात शनिवार को ही कही थी। अब उन्होंने आधिकारिक रूप से कांग्रेस पार्टी, जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेज दिया है।

मुद्दे पर जारी है सियासी जंग

इस बीच भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच इस मामले पर सियासी जंग भी जारी है। स्मृति ईरानी की बेटी पर लगाए कांग्रेस के आरोपों पर एक टीवी डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कुछ टिप्पणी की थी। अब कांग्रेस ने इसे अमर्यादित बताते हुए भाजपा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है और माफी मांगने की मांग की है।

Exit mobile version