Site icon hindi.revoi.in

स्मिता ठाकरे ने सीएम एकनाथ शिंदे की जमकर तारीफ की, उद्धव से पूछा – ‘आप वारिस तो हम कौन?’

Social Share

मुंबई, 6 मार्च। शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के मझोले पुत्र जयदेव ठाकरे की तलाकशुदा पत्नी स्मिता ठाकरे ने सोमवार को राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जहां जमकर तारीफ की वहीं उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। वह विश्व महिला दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रही थीं। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं और शहीद जवानों की वीर पत्नियों को सम्मानित किया गया।

शिंदे को बताया कट्टर शिवसैनिक

स्मिता ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को कट्टर शिवसैनिक करार देते हुए कहा कि वह महाराष्ट्र के सबसे प्रिय मुख्यमंत्री हैं। वे लगातार काम कर रहे हैं। स्मिता ने कहा, ‘वह काम करने के लिए समय का इंतजार नहीं कर रहे हैं। वह केवल तीन घंटे सोते हैं। उनका दिन बहुत जल्दी शुरू होता है और देर से समाप्त होता है। शिंदे साहब ने जमीनी स्तर से काम किया, वह लोगों के पास जाते हैं और उनकी समस्याओं का पता लगाते हैं और उनका समाधान करते हैं। उनका काम गति पकड़ रहा है, इसलिए वह सभी के पसंदीदा मुख्यमंत्री बन गए हैं।’

वर्षों के कठिन प्रयास से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे हैं शिंदे

स्मिता ने कहा, ‘शिंदे बहुत सारी पहल कर रहे हैं, महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं, बाल विकास के लिए काम कर रहे हैं। हम एकनाथ शिंदे को कई वर्षों से जानते हैं। यह उस समय के एकनाथ शिंदे थे, जब उन्हें साहेब के शिलेदार के नाम से जाना जाता था। उन्होंने आज एक साल में जो सफर तय किया है, वह कोई साधारण यात्रा नहीं है। इसके पीछे कुछ कठिन प्रयास है, इसलिए वह आज इस कुर्सी पर हैं। हम इस तरह का मुख्यमंत्री चाहते थे।’

सिर्फ कहने से कोई उत्तराधिकारी नहीं हो जाता

स्मिता ने उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और उनके कामकाज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘बात सिर्फ उत्तराधिकारी होने तक की ही नहीं है। केवल उत्तराधिकारी-उत्तराधिकारी करने से कुछ नहीं होता।’ उन्होंने उद्धव ठाकरे से सवाल पूछा, ‘यदि आप उत्तराधिकारी हैं, तो हम कौन हैं?’

Exit mobile version